(Daily +500 ) YouTube Par Subscriber Kaise Badaye - 10 + तरीके
 |
How To Increase Subscriber On Youtube
|
दोस्तों जब हम कोई नया चैनल खोलते हैं तो हमको अपने channel को monitize करने के लिए 1000 subscribe और 4000 घंटे की जरुरत होती है लेकिन दोस्तों आज की इस पोस्ट में मैं आपको इसी चीज के बारे में बताऊंगा की हम लोग youtube पर एक हजार Subscriber को कैसे complete करे ?
Youtube पर Subscriber कैसे बढ़ाये ?
दोस्तों मैं यकीं के साथ कह सकता हूँ कि अगर आपने इस आर्टिकल के अंदर बताये steps को फॉलो किया तो जल्द से जल्द आपके चैनल पर subscriber बढ़ेंगे और आपके चैनल पर view भी अच्छे आने लगेंगे। Please इस आर्टिकल में दी गई जानकारी को ध्यान से पड़ें ताकि आपको सारा अच्छे से समझ में आ जाए.
जैसा की आप सभी लोग जानते ही होंगे की इस समये में youtube दुनिया का दूसरा सबसे बड़ा search engine है।
हर रोज अनेको लोग इसका इस्तेमाल एंटरटेनमेंट के लिए या फिर कुछ नया सीखने के लिए करते है वही हम जैसे बहुत से लोग इसका इस्तेमाल पैसे कमाने के लिए करतें हैं। और वो इस के अंदर कामयाबी भी हासिल कर लेते हैं हर इंसान को पैसे कमाने के लिए बहुत साड़ी मेहनत करनी पड़ती है।
Youtube पर पैसे कमाने से पहले आपको उस पर criteria को पूरा करना होता है जभी जाकर आप उस पर apply कर सकते हैं. आपका जब भी ये criteria पूरा होजायेगा तभी आप लोग यूट्यूब पर monitization के लिए apply कर सकते हैं।
Youtube पर subscriber कैसे बढ़ाये धांसू तरीका
दोस्तों जैसा की मैं आपको पहले ही बताया था की आपको youtube पर पैसे कमाने के लिए कुछ criteria को पूरा करना होगा। इसके अंदर सबसे जरुरी है subscriber आपने कई सारी application को भी use किया होगा subscriber बढ़ाने के लिए लेकिन वो आपके चैनल कुछ समय बाद unsubscribe कर देते होंगे। पर आपको ऐसा नहीं करना है आपको अपने यूट्यूब चैनल पर Hardworking करनी है hardworking के साथ आपको smartwork की भी जरूरत होगी।
YouTube Par Subscriber Kaise Badaye - इन तरीको के इस्तेमाल से Subscriber बढ़ाये
1. YouTube Shorts पर वीडियो बनाये
2. निश्चित समय पर वीडियो अपलोड करें
3. Social Media पर वीडियो को शेयर करें
4. Google Ads के द्वारा वीडियो को प्रमोट करें
5. टाइटल Description सही डालें
6. विडिओ के लिए अच्छी थंबनेल बनाए
7. विडिओ की Sound Quality अच्छी रखें
8. Trending टॉपिक पर विडिओ को बनाये
9. Video बनाने से पहले Keyword Researching करें
10. अपने चैनल के लिए अट्रैक्टिव Intro को बनाये
1. YouTube Shorts पर वीडियो बनाये -
शायद आपको ये पता नहीं होगा की आज के समय में यूट्यूब ज्यादातर यूट्यूब शार्ट को चलता है आज के टाइम में यूट्यूब शार्ट काफी ज्यादा ट्रेंड में चल रहा है लोग अपनी शार्ट वीडियो पर काफी व्यू लाते हैं।
यूट्यूब शार्ट को बनाने में ज्यादा समय नहीं लगता है। आप इसमें काम करके जल्दी ग्रो हो जायेंगे और इस जरिये से आप अपने चैनल पर काफी Subscriber भी Gain कर लेंगे।
यह भी पढ़ें -
2.निश्चित समय पर वीडियो अपलोड करें
अगर आप एक यूटूबर हैं और आपके subscriber नहीं बढ़ रहे है , तो जरूर से आपका यही कारण है कि आप यूट्यूब पर निश्चित समय पर वीडियो अपलोड नहीं कर रहे हैं।
अपने देखा होगा जो भी सफल यूटूबेर होगा वो अपनी वीडियो को एक Fix Time पर यूट्यूब में पब्लिश करता है। क्योंकि काफी सारे यूज़र जो आपकी वीडियो को देखते है और आप अपनी वीडियो को अलग - अलग समय पर बनाते है तो उनका इंटरेस्ट आपके चैनल से हट जाता है।
वो किसी और यूटूबर की वीडियो को देखते है। एक सही टाइम पर विडिओ डालने का सबसे बड़ा फायदा ये है कि ऑडियंस का आपके चैनल पर इंटरेस्ट बनता है। और वो आपके चैनल को सब्सक्राइब करते हैं ताकि आपकी वीडियो उन्हें सही समय पर मिल जाये।
3.Social Media पर वीडियो को Share करें
Social Media आज हर कोई सोशल मीडिया पर उपलब्ध है , सोशल मीडिया पर काफी यूजर है आप अपनी वीडियो को सोशल मीडिया पर डालकर वहां से subscriber को ले सकते हैं।
Social Media जैसे - फेसबुक , इंटस्टाग्राम , Twitter आप अपनी पोस्ट को इन जगह पर डालकर भी subscriber बढ़ा सकते हैं। Social Media से Subscriber को लेने के लिए आपको सबसे पहले किसी भी प्लेटफार्म पर अकाउंट क्रिएट करना है और उसके बाद आपको उस प्लेटफार्म पर अपनी विडिओ को अपलोड करना है।
4.Google Ads के द्वारा वीडियो को प्रोमोट करें
Google Ads द्वारा आप अपनी वीडियो को प्रमोट कर सकते हैं और अच्छा व्यू ला सकते हैं अगर आपके वीडियो पर व्यू आएंगे तो आपके चैनल पर subscribe भी बढ़ेंगे।
लेकिन इसके लिए आपको कुछ पैसे देने होते है , जब जाकर आप अपनी वीडियो को प्रमोट करा सकते हैं। आप अपने हिसाब से इसमें ऑडियंस को ला सकते हैं जैसे अगर आप बच्चो के लिए कार्टून वीडियो को बनाते है। और अगर आप ऑनलाइन से जुडी वीडियो को बनाते हैं तो आप बड़े लोगो को अपनी वीडियो को दिखा सकते हैं।
एक बात आपको बता दूँ अगर अपने एक चैनल को बना लिए है लेकिन आपने अभी तक उसमे कोई वीडियो को नहीं डाला है। तो मैं आपसे कहूंगा कि आप Google Ads का इस्तेमाल न करें। जब आप अपने चैनल पर 5 से 7 वीडियो को दाल देते हैं तो आप Google Ads का प्रयोग कर सकते हैं।
5.Title Description को सही डालें
आप एक अच्छा वीडियो तो बना लेते हैं और उसे YouTube पर अपलोड कर देते हैं सब कुछ सही होने के बाद भी आपकी वीडियो पर अच्छे व्यू नहीं आते हैं और आप सोचते हैं। की मैंने तो सब कुछ सही किया है फिर भी व्यू क्यों नहीं आ रहे हैं
तो इसका ये कारण जरूर हो सकता है कि आपने अपनी वीडियो का टाइटल डिस्क्रिप्शन सही से नहीं डाला है। जो कि सबसे बड़ा कारण होता है अगर आप अपनी वीडियो पर अच्छा टाइटल डिस्क्रिप्शन को नहीं डालते हैं तो आपकी वीडियो यूट्यूब पर रैंक नहीं करती है।
जब आपकी वीडियो YouTube पर रैंक नहीं करेगी तो आपकी वीडियो पर व्यू नहीं आएंगे और आपके Subscriber Increase नहीं होंगे। तो आप इस गलती को भी जरूर से ढीक कर लें।
6.वीडियो के लिए अच्छी थंबनेल बनाये
एक वीडियो को देखने से पहले लोग आपकी थंबनेल को देखते हैं अगर आप एक Catchy Thumbnail कर इस्तेमाल करते हैं तो आपकी वीडियो को लोग जरूर से देखते हैं।
क्योंकि उन्हें जिसके वारे में जानकारी चाहिए वो आपकी थंबनेल से ही पता लगाते हैं और अगर आप अपनी Thumbnail को ही ख़राब बना देंगे। तो आपकी वीडियो को लोग क्लिक ही नहीं करेंगे और आपके वीडियो पर व्यू न के बराबर आएंगे।
ऐसे कई YouTube Creator हैं जो अपनी थंबनेल पर ध्यान नहीं देते हैं जिससे उनकी वीडियो पर ना ही व्यू आते और न ही Subscriber बढ़ते। आप भी यूट्यूब पर काम करते हैं तो आप इस चीज को जरूर से सही कर लें।
7.वीडियो की Sound Quality को अच्छा रखें
आज के समय में YouTube पर कई सारे Creators हैं अगर आप ऐसे ही वीडियो को बना देते हैं उसमे अच्छी Sound Quality नहीं होती है। जिससे लोगो को अच्छे से समझ नहीं आता है और वो आपकी वीडियो को एक बार तो देख लेते हैं लेकिन दुबारा आपकी वीडियो को कभी नहीं देखते हैं।
आप अपनी वीडियो के अंदर दो चीजों को अच्छा रखें पहला Sound Quality दूसरा Video Quality जब जाकर आप लोग आपकी वीडियो को देखना पसंद करंगे।
8.Trending Topic पर वीडियो बनाये
आज के समय में आपको ये अच्छे से पता होगा कि यूट्यूब पर कितनी भीड़ है यूट्यूब पर वीडियो बनाने वालो की।
ऐसे में अगर आप ये सोच रहे हैं की आप उनके टॉपिक से जुडी वीडियो को बनाकर सफल हो जायेंगे तो ये काफी मुश्किल हो सकता हैं। अगर आप Trending Topic पर वीडियो को बना रहे हैं।
ये काफी आसान हो जाता है। अगर आप किसी भी ट्रेंडिंग टॉपिक पर वीडियो को बनाएंगे तो आपके चैनल पर काफी Subscriber बढ़ जायेगे साथ ही काफी व्यू भी आएंगे आपकी वीडियो पर।
9.वीडियो बनाने से पहले कीवर्ड Researching करें
Keyword Researching अगर आप ये चाहते हैं की आपकी वीडियो पर अच्छे व्यू आये तो आपको कीवर्ड रिसर्च करना काफी जरुरी हो जाता है।
क्योंकि आज के टाइम में काफी यूटूबर है जो वीडियो को बना रहे है अगर आपको उन्हें पीछे करना है तो कीवर्ड रिसर्च करना काफी जरुरी है। मैंने आपको ऊपर भी बताया है की टाइटल और डिस्क्रिप्शन को बिलकुल ही मस्त बनाना है।
अगर आपकी वीडियो का टाइटल और डिस्क्रिप्शन अच्छा होगा तो लोग आपकी वीडियो पर अपने आप से क्लिक करंगे।
10.अपने चैनल के लिए अट्रैक्टिव Intro को बनाये
अब आपने अपनी वीडियो को बना लिया है लेकिन आपने उसमे एक अच्छा इंट्रो नहीं लगाया है। एक Intro ये भी काफी ज्यादा Important होती है एक वीडियो के लिए लिए आप Intro को लगाएंगे तो लोग आपकी वीडियो को लोग ज्यादा देखना पसंद करेंगे।
जिससे आपका चैनल काफी ग्रो होगा और Subscriber भी बढ़ेंगे। आप इस चीज का ध्यान रखें जब भी आप वीडियो को बनाये तो आप अपने चैनल से जुड़ा इंट्रो अपनी वीडियो में लगाएं।
निष्कर्ष :-
मुझे उम्मीद है की आपको मेरे द्वारा बताई जानकारी YouTube Par Subscriber Kaise Badaye के बारे में अच्छे से समझ पाए होंगे। अगर आप बहुत लम्बे समय से यूट्यूब पर काम कर रहे है लेकिन आपके चैनल पर सब्सक्राइबर नहीं बाद रहे हैं तो आप मेरे द्वारा बताये तरीके को फॉलो करें।
अगर आपको मेरे द्वारा बताई जानकारी अच्छी लगी तो आप इस पोस्ट को अपने दोस्तों और Family में सभी के साथ शेयर करें।
यह भी पढ़ें -
YouTube Par Subscriber Kaise Badaye से सम्बंधित - FAQ,S
Q. YouTube पर कितने Subscriber होने चाहिए ?
Ans. अगर आप अपने चैनल को मोनेटाइज करना चाहते हैं तो आपको 1000 Sub और 4000 घंटे का Watch Time पूरा करना होता है। तब आप एक चैनल को मोनेटाइज करा सकते हैं।
Q. YouTube पर Subscriber कैसे बढ़ाये ?
Ans. YouTube पर Subscriber कैसे बढ़ाये इसके बारे में मैंने आपको ऊपर कई टॉपिक के बारे में बताया है जिनका आप प्रयोग करके Subscriber को आसानी से बड़ा सकते हैं। मैं एक बात आपसे बोलना चाहूंगा की आपको इसके लिए काफी मेहनत तो करनी पड़ेगी।
Q. यूट्यूब पर View कैसे बढ़ाये ?
Ans. आपको अपनी वीडियो को अच्छी Quality में बनाकर डालना है और आपको अपने कंटेंट से रिलेटेड अच्छी जानकारी देनी है तभी लोग आपकी वीडियो को देखना अधिक पसंद करेंगे।
Q. YouTube पर कितना पैसा कमा सकते हैं ?
Ans. यूट्यूब आप चाहे उतना पैसा कमा सकते हैं लेकिन अगर बात करूँ की आप अकेले ही यूट्यूब चैनल को चलते हैं तो आप लगभग 50000 से 60000 रुपया महीने का कमा सकते हैं अगर आप अच्छी मेहनत करते हैं तो आप इससे कई गुना ज्यादा पैसा बना सकते हैं यूट्यूब से। यूट्यूब पर पैसे की कमी नहीं है। ये सब आपके ऊपर निर्भर करता है।
Q. क्या हमें यूट्यूब बढ़ाने वाले एप्प की मदद से Subscriber को बढ़ाना चाहिए ,
Ans. तो मेरा आपसे यही कहना है की आपको किसी भी Subscriber बढ़ाने वाले अप्प की सहयता नहीं लेनी चाहिए। अगर आपका चैनल मोनेटाइज नहीं है तो आप इस तरीके से बड़ा सकते हैं। लेकिन मैं आपको बता दूँ वो Subscriber आपके कुछ भी काम के नहीं हैं क्योंकि आपकी वीडियो को वो नहीं देखंगे। जिससे आपके वीडियो पर व्यू नहीं आएंगे।