Blog का SEO कैसे करें और ट्रैफिक को कैसे बढ़ाएं - 7 तरीके हिंदी में
![]() |
SEO Tips In Hindi |
वे ब्लॉगर जो अभी ब्लॉगर के अंदर नए है और उनको ज्यादा जानकारी नहीं है तो वे लोग ये जरूर जानना चाहेंगे की SEO कैसे करते है तो सबसे पहले तो ये जानना जरुरी है कि SEO क्या है और अपने ब्लॉग या वेबसाइट को SEO friendly कैसे बनाये। तो उससे पहले आपको अपने SEO के बेसिक को क्लियर करना होगा।
तो कभी भी हमें किसी चीज को जानना होता है तो हम गूगल पर सर्च करते है गूगल दुनिया का सबसे बड़ा सर्च ingine है,इसके अब्लाबा और भी कई सर्च ingine हैं जैसे yahoo और Bing आदि।
सर्च करने के बाद जो पहले पेज पर हमें रिजल्ट दीखते है हम उसको ही खोलते है, कई लोगो को पहले पेज पर उनका जवाब मिल जाता है तो वो उसी को देखते है। जिस कारण से पहले पेज पर रहने वाले ब्लॉग पर ट्रैफिक बढ़ जाता है।
अपनी वेबसाइट या ब्लॉग की कुछ इस तरह से बनाना चाहिए कि वह search ingine के अंदर अच्छी स्थिति पर रैंक करे। जिससे आपकी साइट पर गूगल द्वारा Organic ट्रैफिक आने लगे और आप उस ब्लॉग से अच्छे पैसे कमा सकें। SEO कैसे काम करता है इसके बारे में जाने से पहले थोड़ा ये जान लेते है कि SEO क्या है।
सबसे पहला काम ये कि आपको एक वेबसाइट या ब्लॉग Create होगा। उसके बाद आपको अपने ब्लॉग के अंदर
Content को डालना होगा।जब आप शुरू में पोस्ट डालेंगे तो आपकी साइट के ऊपर बिल्कुल भी ट्रैफिक नहीं आएगा
ऐसा तभी होगा जब आपकी साइट गूगल के First या Second पेज पर दिखाई देगी। इसके लिए आपको SEO करना
पड़ेगा।
सभी सर्च इंजन के अंदर सबसे ज्यादा प्रयोग में लाने वाला गूगल है ,क्योंकि गूगल सभी जानकारी को अच्छी तरह से दिखताहै। गूगल सभी कंटेंट को Index Organized करता है आपको अपने पोस्ट को गूगल के अंदर देखने के लिए सबसे पहले
इसे Google Search Console में डालना होगा तभी गूगल आपके पोस्ट को Show करेगा।
दोस्तों अगर आपको नहीं पता है कि किसी भी वेबसाइट को गूगल सर्च कंसोल में कैसे add करते है तो मैंने इसके ऊपर एक
अच्छे से पोस्ट को लिख रखा है और वहां पर अच्छे से समझा रखा है।
Google के पहले पेज पर पोस्ट को लाने के लिए आपको कुछ स्टेप्स को फॉलो करना होगा।
अच्छा और यूनिक कंटेंट लिखें।
कंटेंट को अच्छे से Design करे।
प्रत्येक आर्टिकल को एक अच्छा टाइटल दें। ध्यान दें कि आपका टाइटल बड़ा होना चाहिए।
लौंग टेल कीबोर्ड को डालें।
Meta Tag डिस्क्रिप्शन लिखें।
आपको बता दें कि Google भी सबसे ज्यादा उन्ही वेबसाइट को महत्व देता है जिस साइट के अंदर यूनिक और अच्छा कंटेंट होता है। अगर आपका content Unique और अच्छी quility का है तो आपको अगल से बैकलिंक बनाने की कोसिस नहीं करनी पड़ेगी। आपको अपनी साइट के ऊपर उसी कंटेंट को डालना है जो लोग गूगल पर सर्च कर रहे हैं। आप हमेशा एक टॉपिक के ऊपर ही ब्लॉग लिखें इससे आपकी साइट पर काफी प्रभाव पड़ता है।
जैसे अगर कोई के बारे में सर्च करता है और आप उसे अच्छी जानकारी देते है अपनी साइट पर तो वो कभी भी अगर Earning से जुड़ी जानकारी को सर्च करेंगे तो वो आपकी साइट पर आना पसंद करेंगे जिससे आपके परमानेंट व्यू बन जायेंगे। और आप जब भी एअर्निंग से जुड़ी जानकारी को डालेंगे तो वो आपकी साइट को देखेंगे ।
Content को अच्छे से Design करे
आप कभी भी पोस्ट को लिखतें है तो आप तो आपको हमेशा अपनी पोस्ट के अंदर कंटेंट को डिज़ाइन करना चाहिए। इससे लोगो को पडने में अच्छा लगेगा और वो आपकी साइट के ऊपर ज्यादा से ज्यादा समय बिताएंगे। और उससे आपकी साइट गूगल पर रैंक करने लगेगी।
आपको अपने कंटेंट को हमेशा अट्रैक्टिव लिखना लिखना चाहिए आपको कंटेंट को लिखते समय पर गूगल पर अपने Competitor का आर्टिकल चेक करना चाहिए कि वह किस तरह का लिख रहा। पर दोस्तो एक बात का ध्यान रखें की किसी का भी कंटेंट कॉपी न करें।
SEO Friendly Blog Title बनाएं
दोस्तों आप लोग अपने आर्टिकल के अंदर टाइटल भी डालते ही होंगे लेकिन आपको SEO POST लिखने के लिए उसके
अंदर एक Long Tail Title को डालना चाहिए ताकि आपकी साइट गूगल पर जल्द से जल्द रैंक हो। दोस्तों आपको अपने
आर्टिकल के लिए पहले Keyboard Research करना होगा और जो अपने कीबोर्ड रिसर्च किया है उसे ही टाइटल के अंदर
रखें, आपका टाइटल 50 से 60 शब्द का होना चाहिए।
आपको Keyboard को कई सारे टूल से भी मिल जायेंगे कई फ्री है तो कई पेड आपको अभी फ्री टूल का प्रयोग करना चाहिए
अगर आप एक नए ब्लॉगर है। अगर आपके पास पैसे हैं तो आप पेड़ टूल को भी खरीद सकते है।
ब्लॉग के टाइटल के लिए कुछ ऐसे Word का उसे करें जो लोगो को पड़ने पर मजबूर कर दे अगर उसके काम की चीज है
तो क्योंकि अगर किसी के काम का कंटेंट नहीं है वो आपके पोस्ट नहीं पड़ेगा।
लौंग टेल कीबोर्ड को डालें
LongTail Keyboard क्या होता है,जिस Keyboard के अंदर 3 या उसे ज्यादा Word होते हैं ,ब्लॉग पोस्ट के अंदर कीबोर्ड का मैन रोले होता है जैसे एक vattery के बिना एक फ़ोन तो आपको अपनी पोस्ट के लिए हमेशा एक लॉन्ग टेल कीबोर्ड कर प्रयोग करना चाहिए। ये आपकी साइट को रैंक करने में काफी मदद करते है।
Long Tail Keyboard के benefits
long tail keyword की Competitive बहुत कम या Low होती है।
Long Tail Keyword पर अच्छी rank से बहुत ही easily organic traffic gain कर सकते है
ब्लॉग पोस्ट पर long टेल keyboard का प्रयोग करने से आपकी साइट को सिंगल कीबोर्ड पर रैंक मिलेगी।
Long Tail कीबोर्ड से आपकी साइट कुछ समय के अंदर गूगल के पहले पेज पर रैंक करेगी।
Meta Tag डिस्क्रिप्शन लिखें
Meta Tag Description क्या होता है
ये एक प्रकार से वेब पेज होता है,जो आपके पोस्ट को सर्च इंजन के अंदर रैंक करने में मदद करता है ,जब आप किसी भी
चीज को सर्च करते है तो आपको वहां पर कई साइट दिखती है जिनका Description और टाइटल Show होता है।
Meta Description ही वो जरिया होता है जिसके द्वारा सर्च इंजन को आपके ब्लॉग की पूरी जानकारी प्राप्त होती है और
आपका ब्लॉग सर्च रिज़ल्ट में शो होने लगता है जिससे ब्लॉग पर ट्रैफिक आना शुरू हो जाता है ,Meta Description एक
प्रकार का HTML code होता है। जिसे सर्च इंजन के द्वारा करा जाता है।
Internal Linking का सही तरीका
इंटरनल linking हमारे पोस्ट के SEO के लिए महत्वपूर्ण है। इससे आपकी साइट का Bounce Rate भी काम होता है।
आप अपने ब्लॉग के अंदर अपने ही ब्लॉग से रिलेटेड लिंक को देते हैं और इसी को इंटरनल लिंकिंग कहते हैं। इंटरनल
लिंकिंग के लिए आपको पहले ये देखना पड़ता है जो अपने पोस्ट लिखा है उसके अंदर वो कीबोर्ड हो जो आप लिंक देना
चाहते है। Internal Linking करने का भी तरीका होता है जहाँ अपने उस बात का को बताया है जिससे Related आप
Internal लिंकिंग करना चाहते हैं।
अच्छी Image और Alt Tag का प्रयोग करें
एक अच्छी इमेज एक पोस्ट पर ट्रैफिक लाने में काफी मदद करती है ,दोस्तों आपको हमेशा एक Unique Image का प्रयोग
करना है,इस क्या मतलब है , आपको कभी भी कॉपी past Image का use नहीं करना आपको अपने आप से अपने
आर्टिकल के लिए Image बनानी है और साथ ही आपको Alt टैग का प्रयोग भी करें
अपनी इमेज के अंदर अपना Logo जरूर लगाना चाहिए जिससे लगे की आपकी Image आपके द्वारा बनाई गई है और वह
एक original image है।