- अपने फेसबुक पर paid post को पब्लिश करके।
- अपने पेज को रेंट पर देकर।
- प्रोडक्ट को बेचकर।
- अपने कोर्स या डिजिटल कंटेंट को बेचकर
5.Freelancing से पैसे कमाए
अगर आप भी अपने जीवन में स्वतंत्र रूप से काम करके पैसा कामना चाहते हैं। तो यह आपके लिए एक अच्छा विकल्प है। क्योंकि फ्रीलांसिंग (Freelancing) के तौर पर आप घर बैठे अपने टाइम के हिसाब से ऑनलाइन पैसे कमा सकते हैं। इंडिया में जिओ के आने के बाद आपको ऑनलाइन इंडस्ट्री में काफी इजाफा देखने को मिला है
जितने भी वेबसाइट या विडिओ प्लेटफार्म वे अपना काम फ्रीलांसर से करवाते हैं। तो आपके पास भी अच्छा मौका है एक फ्रीलांसर बनने के लिए आपको फ्रीलांसर में कई सरे काम मिल मिलजाएँगे जिसको करके आप अच्छी कमाई कर सकते हैं।
फ्रीलांसर कैसे बनें - Freelancer kaise bane
- सबसे पहले वो काम का लिस्ट बनाये ,जिसमे आप निपुण हो।
- उसके बाद फ्रीलांसर वेबसाइट का प्रोफाइल बनाये।
- एक अपना पोर्टफोलियो बनाये और उसमे अपनी विशेषताएं बताये।
- काम के लिए समय और अपनी कीमत को निर्धारित करें।
6.eBook Writing करके पैसे कमाए
eBook यानि एक electronic book एक डिजिटल पुस्तक होती है जो स्मार्ट फ़ोन ,कंप्यूटर,या लैपटॉप में पड़ी जाती है। आज के समय में लोग eBook पड़ना काफी पसंद करते हैं क्योंकि लोग अधिक समय अपने फ़ोन में बिताते हैं।आपके पास के अच्छा मौका लोगो तक अपनी नॉलेज को शेयर करके आप अच्छा पैसा कमा सकतेहैं।
eBook को कहाँ बेचे
जब आप eBook को बना लेते है तो सबसे पहले आपके दिमाग में ये आता है कि eBook को कहाँ बेचे या कहाँ पब्लिश करें। इसको बेचने के लिए आपको अनेक सरे प्लेटफार्म मिल जाते हैं जहाँ आप eBook को बेच सकते हैं। मैं आपको एक बेस्ट प्लेटफार्म बताने वाला हूँ जहाँ आप अपनी ईबुक को बेच पाएंगे।
(Instamojo में स्टोर बनाकर )
अपने डिजिटल प्रोडक्ट के लिए ऑनलाइन प्लेटफार्म बनाने का सबसे बढ़िया प्लेटफार्म Instamojo है। instamojo eBook को sell करने के लिए एक बेस्ट प्लेटफार्म है जहाँ आप अपनी eBooks को बेच सकते हैं और बदले में पैसे कमा सकते हैं।
Instamojo आपको अनेक प्रकार के Getaway प्रदान करता है और कस्टमर से पेमेंट को कलेक्ट करके आपके अकाउंट में ट्रांसफर कर देता है।
7.Website बनाकर ऑनलाइन पैसे कमाए
दोस्तों ये टॉपिक भी एक अच्छा टॉपिक हो सकता वेबसाइट से पैसे कमाने का। आज के समय में आप अपनी वेबसाइट को बनाकर और उसे बेच कर अच्छा पैसा कमा सकते हैं। काफी लोग हैं जो वेबसाइट को बनाकर बेचते है। लेकिन इसके लिए आपको काफी मेहनत करनी पड़ेगी जब जाकर आप वेबसाइट को बना सकते हैं।
8.ऑनलाइन मार्केटिंग से पैसे कमाए
वर्तमान समय में ऑनलाइन मार्केटिंग का काफी प्रचलन है। और इसके द्वारा आप प्रोडक्ट को सेल्ल करके आप अच्छे पैसे कमा सकते हो। आज हर कोई ऑनलाइन शॉपिंग कर रहा है। आपको ऑनलाइन मार्केटिंग के लिए आपको प्रोडक्ट के लिंक को अपने दोस्तों में शेयर करें और जिस किसी को तुम्हारा प्रोडक्ट अच्छा लगेगा वो उसे परचेस कर लेगा। जिससे आपको अच्छी कमाई होगी।
यदि आप एक दिन में लाखों ग्राहकों तक पहुंचने की उम्मीद करते हैं। तो ऐसा करने के लिए ऑनलाइन मार्केटिंग बहुत ही जरुरी है।
ऑनलाइन मार्केटिंग एक ऐसी जगह है। जहाँ लगातार डेवलपमेंट होने लग रहा है। और यह बिलकुल ऑफलाइन मार्केटिंग से अलग है। इसमें आपको प्रोडक्ट घर पर मिलता है। लेकिन ऑफलाइन में आपको बाजार से किसी भी प्रोडक्ट को लाना पड़ता है।
9.Photography से पैसे कमाए
फोटोग्राफी भी ऑनलाइन पैसे कमाने का एक बेहतरीन मौका है। अगर आप फोटो खींचने का सौक है तो आप फोटो को खीचकर अच्छे पैसे कमा सकते हैं आपको फोटो खिचके पैसे कमाने के लिए निचे स्टेप बता रखे हैं उन्हें फॉलो करना हैं।
- सबसे पहले आपको ये पता होना चाहिए कि आपको फोटो को खीचने में इंटरेस्ट है या नहीं।
- अब आपको किसी वेबसाइट के ऊपर अकाउंट बनाना है जहाँ आप अपनी फोटो को बेच सके।
- ये सब करने के बाद अब आपको उसमे अकाउंट बनाना है।
- अब आपको अच्छी फोटो को खींचकर उस साइट पर अपलोड करना है।
- और वो फोटो जिसे पसंद आएंगी वो उसे Purchase कर लेगा।
- इससे आपको अच्छी कमाई होगी। और एक लंबे समय तक कमा पाएंगे।
10.ऑनलाइन टीचिंग से पैसे कामना
ऑनलाइन पड़ा कर भी पैसे कमाए जा सकते है अगर आपको बच्चो को पढ़ाने का सौक है तो आप ऑनलाइन बच्चो को पढ़ाकर भी पैसे कमा सकते हैं। अगर आप घर पर बच्चो को पढ़ाते हैं तो लगभग 30 से 40 बचे ही पड़ा पाते है लेकिन आप इससे कई बच्चो को पड़ा सकते हैं। अधिकतर लोग तो बच्चो को पड़कर ही पैसे कमाते हैं। इसे करने के लिए कई ऑनलाइन अप्प है जिसका उपयोग करके आप बच्चो को पड़ा सकते हैं।
ऑनलाइन बच्चो को पढ़ना बहुत ही आसान है इस लिए आपके पास एक फ़ोन होना चाहिए। और अच्छा इंटरनेट होना चाहिए। ऐसे कई एप्प्स हैं जिसकी मदद से आप बच्चों को पड़ा सकते हैं। जैसे - filo tutor , Dudar tutor , आदि आप इन एप्प्स पर बच्चो को पढ़ाकर पैसे कमा सकते हैं वो भी फ्री में बस आपको पैसे कमाने से पहले इन एप्प्स के ऊपर एक लाइव टेस्ट देना होता है।
11 . Refer And Earn करके पैसे कमाए
ये तरीका उनक लिए सही है जिनकी सोशल मीडिया पर अच्छी फैन फोल्लोविंग हो। क्योंकि आज के समय में बहुत से लोग ऑनलाइन Refer and earn करके अच्छा पैसे कमा रहें हैं। तो आप भी इसका प्रयोग करके अच्छे पैसे कमा सकते है।
आपको बता दूँ कि Refer and earn एक ऐसा तरीका है जिससे आप काम समय में अच्छा पैसा कमा सकते हैं। और इसमें आपको ज्यादा एफर्ट करने की जरुरत नहीं है। इसमें बस आपको अपने रेफेरल लिंक को शेयर करना है अपने दोस्तों या पड़ोसियों में और जो भी इस लिंक के उपा क्लिक करेगा उससे आपको Earning होगी।
12. मीशो से ऑनलाइन पैसे कैसे कमाए।
meesho आप लोगो में से कई लोगो ने इसे जरूर सुना होगा जिसपर लोग प्रोडक्ट को खरीदते हैं। आपको क्या पता है की आप इसका प्रोयग करके अच्छे पैसे कमा सकते हैं। आपको इससे पैसे कमाने के लिए प्रोडक्ट्स के लीक को अपने दोस्तों में शेयर करना जिस किसी को आपके प्रोडक्ट अच्छे लगेंगे वो उसे परचेस कर लेगा। जब वो प्रोडक्ट उसके पास पहुंच जायेगा तो 7 दिन बाद आपकी कमीशन आपके अकाउंट में ट्रांसफर हो जाएगी।
13.URL Shortener से ऑनलाइन पैसे कमाए
यूआरएल शॉर्टनर एक ऐसी वेबसाइट है जिससे आप यूआरएल को छोटा करके पैसे कमा सकते हैं आप यूआरएल को शार्ट करके उसे सोशल मीडिया पर शेयर करके आप कमाई कर सकते हैं।
इंटरनेट के ऊपर आपको ऐसी कई साइट्स मिल जाएँगी जो यूआरएल को शार्ट करती है लेकिन कुछ फेक होंगी और कुछ काम पेआउट देंगी लेकिन मैं आपको नीचे एक वेबसाइट बताऊंगा। जिसपर आप यूआरएल को शार्ट करके पैसे कमा सकते हैं। वो साइट है -Stdurl .com अदि।
वैसे तो आपको साइट के एड्स को देखने के पैसे मिलते हैं और उसके साथ आपको रेफेर करने के भी पैसे मिलते हैं। अगर को उसे को आपके दिए हुए लिंक से रजिस्टर करता है तो आपको उसका कमीशन मिलता है।
14.Dailyhunt से पैसे कमाए
Dailyhunt एक न्यूज प्लेटफार्म है जिसमे आपको हर तरह के कंटेंट मिल जाते हैं चाहे न्यूज से Related हो चाहे Entertainment से हो।
Dailyhunt में आपको हर प्रकार के News Video देखने को मिल जाते है तो आप Dailyhunt का प्रोयग कर उसमे न्यूज को पड़कर उससे कुछ पैसे कमा सकते हैं। Dailyhunt में काम करने के लिए आपको इसका Partner Program ज्वाइन करना होगा।
15.LinkedIn से पैसे कमाए
LinkedIn इंटरनेट पर एक ऐसा प्लेटफार्म है जहाँ आपको ऑनलाइन काम मिल जाते हैं। आपको जिस भी Field में महारत हाशिल है आप उससे जुड़ा अपना अकाउंट बना सकते हैं।
फिर आपको उसपर कंटेंट डालना है आप जैसे ही उसमे पॉपुलर हो जायेंगे आपके Content पर View आने लगेंगे फिर आप LinkedIn से ही बड़ी - बड़ी कंपनी में काम कर सकते हैं। इसके लिए बड़े - बड़े मैनेजर आपकी प्रोफाइल को देखने और आपकी स्किल के हिसाब से आपको जॉब प्रोवाइड कर देंगे।
16.Video Editing से पैसे कमाए
अगर आपको Video Editing का काम करने में अच्छा लगता है। और इससे जुडी आपको अच्छी सी जानकारी है तो आप इस स्किल के जरिये काफी पैसे कमा सकते हैं।
Video Editing का काम करने के लिए आप Fiverr का इस्तेमाल कर सकते हैं यहाँ आपको Video Editing के आलावा कई और काम मिल जाते हैं। किसी काम को करने के लिए आपको Fiverr के ऊपर अकाउंट को बनाना होगा। जब आपको उसमे अपनी प्रोफाइल को बनाना है और उसमे अपनी स्किल के बारे में बताना ज्यादा जानकारी पाने के लिए आप निचे दिए पोस्ट को पढ़ सकते हैं। और Fiverr क्या है इसके बारे में समझ सकते हैं।
17.Photo Editing से पैसे कमाए
ये काम बिलकुल वीडियो एडिटिंग जैसा ही है जिसमे की आपको वीडियो की बजाय आपको किसी फोटो को एडिट करना पड़ता है आप कल लोग फोटो एडिटिंग करके भी अच्छे पैसे कमा रहे है और वो उसके लिए काफी हाई चार्ज करते हैं।
अगर आपको भी Photo Editing के बारे में काफी जानकारी है तो आप इस काम के जरिये काफी पैसे कमा सकते है।
Photo Editingके काम को करने के लिए आपको Fiverr का प्रयोग करना चाहिए आप इसमें फोटो एडिटिंग को घर बैठे कर सकते हैं। और अच्छा पैसा कमा सकते हैं।और आपकी एडिटिंग पर भी काम करता है की आप कितनी अच्छी फोटो एडिटिंग करते हैं।
18.Telegram से पैसे कमाए
आप लोग Telegram के बारे में तो जानते ही होंगे। अगर आपको नहीं पता हैं कि टेलीग्राम क्या है तो मैं आपको बता दूँ कि ये एक एप्लीकेशन है। ये बिलकुल WhatsApp की तरह ही है।
लेकिन Telegram का सबसे अच्छा ये Feature है कि आप इसमें एक बहुत Members को जोड़ सकते हैं लेकिंग WhatsApp में आप ज्यादा लोगों को नहीं जोड़ सकते हैं। अब बात आती है कि Telegram से पैसे कैसे कमाए जाते हैं।
तो मैं आपको बता दूँ कि आज के समय में लोग Telegram का प्रोयग प्रोडक्ट को सेल करने में करते है और और इस तरीके से अच्छे पैसे कमा सकते हैं। तो आपके पास भी अच्छा मौका है। ऑनलाइन घर बैठे पैसे कमाने का।
Telegram से पैसे कमाने के लिए आपको सबसे पहले उसपर एक अकाउंट को बनाना होगा और Member को जोड़ना होगा। आप Social Media के जरिये Telegram Group पर Member को जोड़ सकते हैं।
19.Instagram से पैसे कमाए
आज के समय में इंस्टाग्राम एक बहुत बड़ा प्लेटफार्म है जिसपर लोग अपनी Photo और Reels को शेयर करते हैं।उनमे से कई ऐसे लोग होंगे जिनको ये पता नहीं होगा कि Instagram से भी पैसे कमाए जाते हैं।
Instagram से पैसे कमाने के लिए आपको वहां पर एक अकाउंट को बनाना है और आपका जिस field के अंदर इंटरेस्ट है आप उससे रिलेटेड फोटो को खींचकर शेयर करें। फिर जैसे ही आपके अकाउंट पर followers increase होने लगेंगे। फिर आप प्रोडक्ट के प्रमोशन को कराके पैसे कमा सकते हैं।
आपको यकीन नहीं होगा कि लोग एक प्रोडक्ट के प्रमोशन को करने के लिए काफी रूपए की डिमांड करते हैं। और ये इस बात पर भी निर्भर करता है कि आप जिस प्रोडक्ट का प्रमोशन कर रहे हैं उसकी कितनी कीमत है।
20.Google Pay से पैसे कमाए
Google Pay एक Money ट्रांसफर प्लेटफार्म है जो गूगल के द्वारा बनाया गया है इसमें पैसे कमाने के दो तरीके है। जिसकी मदद से आप पैसे कमा सकते हैं।
पहला आप Google Pay के जरिये Money Transfer करके पैसे कमा सकते हैं जैसे अगर आप अपने अकाउंट से किसी दूसरे के अकाउंट में पैसे ट्रांसफर कर रहे है तो आपको उसके बदले कूपन मिलते हैं जिसमे आपको कुछ न कुछ पैसे मिलते हैं।
दूसरा आप Google Pay Application को एक अपने दोस्तों के साथ शेयर करके भी पैसे कमा सकते हैं जैसे आप किसी को google pay के बारे में बताते हो और उससे कहते हो की आप google pay का इस्तेमाल करें तो और वो आपके लिंक के जरिये उस अप्प को डाउनलोड कर लेता है उस अपने अकाउंट को बना लेता है तो उसके बदले आपको 100 रूपए मिलते हैं। ये आप के ऊपर निर्भर करता है कि आप किस किस को इसके ये डाउनलोड करते हैं।
21. Coding करके पैसे कमाए
 |
Coding करके पैसे कमाए
|
आप जिस एप्प का प्रयोग करते हैं वो सभी Coding के माध्यम से बनाई गई होती है आप इस चीज का प्रोग करके अच्छे पैसे कमा सकते हैं।
आपको Coding में इतने पैसे मिलते हैं जितने आपको किसी और फील्ड में देखने को नहीं मिलते है इस काम को करने में पैसा बहुत है। लेकिंग आपको ये बात भी अच्छे से पता होगी की अच्छे पैसे को कमाने के लिए अच्छी मेहनत भी लगती है उसके बिना हम पैसे कमा नहीं सकते हैं।
अगर आपके पास कंप्यूटर या लैपटॉप में से कोई भी एक चीज है तो बहुत अच्छा है क्योंकि आप Coding को फोन में नहीं कर सकते हैं। Coding से आप Game ,Apps , Website को बना सकते हैं। आज के समय में कई लोग वेबसाइट बनबाने के लिए किसी Web Developer को ढूंढ़ते हैं। और आप इसके जरिये काफी पैसे कमा सकते हैं
इस काम को करने के लिए आपको Fiverr पर जाना होगा और अपनी प्रोफाइल में अपनी स्किल और उसके दाम को बनता होगा जिस क्लाइंट को अच्छा लगेगा वो आपको ऑनलाइन काम दे देगा और उसे बदले आपको पैसे देगा।
22. Game खेलकर ऑनलाइन पैसे कमाए
आज के समय में लोग गम खेलना काफी ज्यादा पसंद करते हैं। और गेम खेलकर अपना टाइम पास करते हैं लेकिन उनको ये पता नहीं होता है कि ऑनलाइन गेम खेलकर भी पैसे कमाए जाते हैं।
ऐसे कई सरे गेम है जो आपको पैसे देते हैं आप प्रयोग कर पैसे कमा सकते हैं। एक लूडो का एप्लीकेशन आता है जिसमे दो लोग पैसे लगाते हैं। उनमे से कोई एक Winner होता है। जिसे पैसे मिलते हैं। लूडो ही नहीं ऐसे कई एप्लीकेशन है लोग ऑनलाइन गेम खेलने के पैसे देते हैं।
23. Online Paid सर्वेस से पैसे कमाए
यह एक बहुत पॉपुलर और बेहद आसान सा तरीका है पैसे कमाने का जिसकी मदद से आप अच्छे पैसे कमा सकते हैं। ऐसी बहुत सी कंपनी हैं जो Online Surveys को प्रोवाइड करती है क्योंकि वह वो अपने प्रोडक्ट के बारे में जानना चाहती है की आप उस प्रोडक्ट के बारे में क्या सोचते हैं।
जिसके जरिये वो अपने प्रोडक्ट को और भी बेहतर बना सकें और आप उन कंपनी के सर्वे को Complete करके पैसे को कमा सकें। इसे दोनों का फायदा है आपको अपने पैसे मिल जाते हैं और उसे अपने प्रोडक्ट के बारे में पता चल जाता है।
24. Share Market से पैसे कमाए
Share Market के बारे में आप अच्छे से जानते होंगे अगर आपको ये पता नहीं है की शेयर मार्केट क्या होता है ?. ऐसी कई एप्प आपको इंटरनेट पर देखने को मिल जाएँगी जिसमे आप शेयर को परचेस और सेल करके पैसे कमा सकते हैं।
Share Market में शेयर को खरीदने के लिए आपको एक डिमैट अकाउंट को खोला होगा। जिसमे आप अपने शेयर को परचेस करके रख सकें। यह डीमैट अकाउंट सभी के लिए जरुरी होता है जो शेयर को खरीदते हैं।
आप अपने शेयर को परचेस करके रख सकते हैं जब भी Future में उसका प्राइस बाद जाता है तो आप उसे सेल कर सकते हैं और पैसे कमा सकते हैं।
25. Data Entry से ऑनलाइन पैसे कमाए
Data Entry एक ऐसा कार्य है जिसमे अधिक धैर्य रखने की जरुरत है Data Entry ऑपेरेटर को स्क्रीन पर दिखाई दिया टेक्स्ट को टाइप करना होता है।
आज के समय में आपको डाटा एंट्री के लिए कई कंपनी आपको घर बैठे काम देती हैं। और उसके लिए आपको अच्छा पैसा देती है। ये तरीका भी काफी अच्छा है पैसे कमाने का। डाटा एन्टेरी के काम को करने के लिए आपको Computer की बेसिक नॉलेज होना बेहद जरुरी है। और आपकी टाइपिंग स्पीड भी तेज होनी चाहिए।
26. Podcast करके पैसे कमाए
ऑनलाइन पैसे को कमाने का सबसे अच्छे तरीको में ये तरीका भी काफी बेहतरीन है Sponsorship Podcast से पैसे कमाने का एक अच्छा तरीका है।
जिसमे हम किसी भी जानकारी हो ऑडियो की form में सेव करते हैं। आप पॉडकास्ट के जरिये किसी भी प्रोडक्ट को सेल करके अच्छे पैसे कमा सकते हैं। आपको पॉडकास्ट के माध्यम से अपनी ऑडियंस को उस प्रोडक्ट के बारे में जानकारी देनी है।
आप पॉडकास्ट को किसी ऐसे टॉपिक के ऊपर बना सकते हैं जो ट्रेंड में हो और ऐसे भी कई टॉपिक हैं जिसपर आप काम कर सकते हैं। जैसे - Motivational , मनोरंजन, समाचार , तकनीकी अदि और भी टॉपिक हैं जिन पर आप काम कर सकते हैं।
27. Google AdSense से पैसे कमाए
जब ऑनलाइन कमाई करने की बात आती है तो सभी के दिमाग में Google AdSense के बारे में जरूर से आता है। क्योंकि ये गूगल के द्वारा बनाया गया है।
अब बात आती है की इसके जरिये पैसे कैसे कमाते हैं। तो आप Google AdSense से तीन तरीकों से पैसे कमा सकते है आप ब्लॉग या वेबसाइट और यूट्यूब चैनल के जरिये AdSense से ऑनलाइन पैसे कमा सकते हैं आज के टाइम में इससे काफी लोग पैसे कमा रहे हैं। अगर आप भी जानना चाहते हैं कि यूट्यूब से पैसे कैसे कमाए तो आप इस आर्टिकल को पढ़ सकते हैं।
28. Rozdhan से पैसे कमाए
Rozdhan अप्प एक Best Earning App है जहा पर आप ऑनलाइन वीडियो को देखकर पैसे कमा सकते हैं। आप वीडियो को देखने के आलावा इसमें गेम को भी खेल सकते हैं। आपको इसके बदले साइंस मिलेंगे उन Coins को आप पैसे में चेंज करके पैसे कमा सकते हैं।
इसके आलावा रोजधन से पैसे कमाने के लिए आप Refer And Earn कर तरीका काफी अच्छा रहने वाला है आप अपने दोस्तों में इस अप्प को शेयर कर सकते है जो भी इस अप्प को डाउनलोड करेगा। तो आपको उसका कमिशन मिलेगा।
29. मोबाइल के द्वारा ऑनलाइन पैसे कमाए
ऐसे कई अप्प हैं जिसकी मदद से आप ऑनलाइन पैसे कमा सकते हैं। मैं मोबाइल से पैसे कमाने के तरीके के बारे में इसलिए बता रहा हूँ क्योँकि ऐसे कई लोग हैं जिनके पास कंप्यूटर या लैपटॉप नहीं होता है और वो भी ऑनलाइन पैसे कमा चाहते है आप मोबाइल में Gromo अप्प का प्रयोग कर उससे अच्छे पैसे कमा सकते हैं।
ग्रोमो के अंदर आपको डीमैट अकाउंट को खुलवाना होता है और GROMO आपको इसके बदले अच्छे पैस देता है।
30. Online Painting से पैसे कमाए
अगर आपको ऑनलाइन पेंटिंग में काफी सौक है तो ये तरीका आपके लिए बहुत अच्छा तरीका रह सकता है आपको ऐसी कई साइट मिल जाएँगी जो आपको पेंटिंग को सेल करने में मदद करती हैं।
ऑनलाइन पेंट को सेल कराने के लिए आप Ebay.com का प्रयोग कर सकते हैं। ये साइट आपकी पेंटिंग को सेल कराने में हेल्प करती है। आप इस तरह से पेंटिंग को सेल करके अच्छे पैसे कमा सकते हैं।
ऑनलाइन पैसे कमाने से सम्बंधित सवाल -FAQ,S
ऑनलाइन कितने पैसे कमा सकते हैं
ये पूरी तरह से आप के ऊपर निर्भर करता है कि आप ऑनलाइन पैसे कितने कमा सकते हैं और ऑनलाइन पैसे को कमाने के लिए आप कितनी मेहनत कर रहे हैं।
बिना पैसे के पैसा कैसे कमाए ?
ऐसे कई तरीके हैं जिसके जरिये आप बिना पैसे के पैसा कमा सकते हैं। जैसे ब्लॉग्गिंग , यूट्यूब अदि इन पर काम करके आप पैसे कमा सकते हैं।
फेसबुक से पैसे कैसे कमाए ?
फेसबुक से पैसे कमाने का एक बेहतरीन तरीका है इसमें आप कई तरह से पैसे कमा सकते हैं। जैसे प्रोडक्ट को सेल्ल करके और लिंक को शेयर करके अदि।
मोबाइल से पैसा कैसे कमाए ?
आज के समय में ऐसे कई अप्प हैं जिसके जरिये आप ऑनलाइन मोबाइल से पैसे कमा सकते है। लेकिन आपको ऐसे कई अप्प मिलेंगे जहां आपको कुछ कमाई नहीं होगी। परन्तु कुछ ऐसे भी ऍप्लिक्शन हैं जिससे आप पैसे कमा सकते हैं। जैसे -Gromo , Rojdhan अदि।
आपने क्या सीखा
आज के इस आर्टिकल में आपको बताया है कि "2023 में ऑनलाइन पैसा कैसे कमाए" और आप अच्छे से समझ पाए होंगे। ये आर्टिकल उन लोगो के लिए बहुत उपयोगी होगा जो लोग जो ऑनलाइन पैसे कमाए के ऊपर सर्च करते हैं। और मैंने इस पोस्ट के माध्यम से आपको बताने की कोसिस की है कि ऑनलाइन पैसे कमाने के लिए क्या क्या जरुरी है।
आपको इस लेख में कोई चीज समझ न आये तो आप उसे Comment करके मुझसे पूछ सकते हैं उसका आंसर देने की कोशिश करूँगा। और हाँ मेरी आपसे एक बिनती है कि आप इस पोस्ट को अपने दोस्तों पड़ोसियों में जरूर शेयर करें। ताकि वो भी जान सकें ऑनलाइन पैसे कमाने के तरीके के बारे में