घर बैठे मोबाइल से पैसे कैसे कमाए ?[ 40000 रूपए महीना ]

घर बैठे मोबाइल से पैसे कैसे कमाए ?[ 40000 रूपए महीना ]





मोबाइल  से पैसे कैसे कमाए : आज के समय में 80 % लोग स्मार्ट फोन का प्रयोग करते है , वो उसका प्रयोग अपने टाइम को पास करने में इस्तेमाल करते हैं उन्हें ये पता ही नहीं  होता है कि  मोबाइल की मदद से भी पैसे कमाए जा सकते हैं। 


ऐसे कई लोग हैं जो अपने समय को गेम या वीडियो को देखने में निकाल देते हैं और उनमे से ऐसे कई लोग भी हैं जो गूगल पर ये सर्च करते हैं की  मोबाइल से पैसे कैसे कमाए। तो दोस्तों आज का ये पोस्ट उन लोगों के लिए ही बनाया गया है जो मोबाइल से पैसे कामना चाहते हैं। 


बहुत ही काम लोग होते हैं जिनके पास कंप्यूटर होता है , जिसकी मदद से वो पैसे कमाते हैं। लेकिन आज के समय में सभी के पास फोन उपलब्ध होते हैं। तो दोस्तों आप मोबाइल के जरिये भी पैसे  कमा सकते हैं। जो मैं आपको इसमें टिप्स बताऊंगा वो काफी अच्छी टिप्स है इनके इस्तेमाल से आप महीने के 10000 से 20000 हजार महीने के आसानी से कमा सकते हैं। 


तो दोस्तों आज के इस पोस्ट को पूरा पढ़े ताकि आप किसी भी जानकारी को मिस न कर सके और आपको सारी जानकारी अच्छे से समझ आ सके। 




2023 में मोबाइल से पैसे कैसे कमाए - ( 25k महीना )  

  • Youtube से पैसे कमाए 
  • Facebook से पैसे कमाए 
  • ब्लॉग्गिंग के जरिये पैसे कमाए 
  • कंटेंट राइटिंग करके पैसे कमाए 
  • फोटो बेचकर पैसे कमाए 
  • टेलीग्राम से पैसे कमाए 
  • ऑनलाइन टीचिंग से पैसे कमाए 
  • google pay से  पैसे कमाए 
  • Photo Editing से पैसे कमाए 
  • Video Editing से  पैसे कमाए 
  • Meesho से पैसे कमाए 
  • ऑनलाइन सर्वे करके पैसे कमाए 
  • Gromo App से पैसे कमाए  
  • Freelancing करके पैसे कमाए 
  • Refer And Earn करके पैसे कमाए 


ऑनलाइन मोबाइल से पैसे कैसे कमाए - बिना पैसे के पैसा कैसे कमाए 


YouTube से पैसे कमाए 


दोस्तों मैंने पहले भी आपको बता रखा है यूट्यूब जब भी पैसे कमाने  की बात होती है। तो सबसे पहले यूट्यूब का नाम आता है। ये बात सत्य है की आप लोग यहाँ से मन चाहा पैसा कमा सकते हो। जब आज का टॉपिक  ही मोबाइल से पैसे कमाने का है। 


तो आज के समय में ऐसे कई सारे यूट्यूब पर काम करने वाले भाई बहन जो फ़ोन पर  यूट्यूब चैनल को खोलकर पैसे कमा रहे हैं। दोस्तों आज के समय में सबसे ज्यादा यूट्यूब पर Vlogging ट्रेंड पर चल रही है। 


अगर आप व्लॉगिंग को शुरू करते हैं तो आप आसानी से सफल हो सकते हैं। अगर आपको कैमरे के सामने में हिचकिचाहट होती है। तो आपके लिए Vlogging सही नहीं है। अगर आप कैमरे के सामने हिचकिचाते नहीं है तो आप जरूर से शुरू करें।



ये भी जरूर पढ़े -


Facebook से पैसे कमाए 


दोस्तों मोबाइल से पैसे कमाने का ये तरीका भी काफी बेहतरीन है। Facebook का इस्तेमाल तो काफी लोग करते है लेकिन उन्हें ये नहीं पता है कि Facebook से भी पैसे कमाए जा सकते हैं आप Facebook के जरिये कई तरीको से पैसे कमा सकते हैं। 


पहला फेसबुक पेज ये तरीका भी काफी अच्छा है। आप अपने फेसबुक पेज को मोनेटाइज करके ऑनलइन पैसे कमा सकते हैं इसके लिए आपके फेसबुक पर 10k follower होने चाहिए। जब जाकर आप अपने पेज को मोनेटाइज कर सकते हैं। 


दूसरा तरीका फेसबुक पर Paid Promotion करके आप ऑनलाइन पैसे कमा सकते हैं। आप अपने फेसबुक पेज को बेचकर ऑनलाइन पैसे कमा सकते हैं। अगर आप फेसबुक पर अच्छे follower हैं तो आप अपने पेज को बेचकर पैसे कमा सकते हैं। 


Blogging से पैसे कमाए 


ब्लॉग्गिंग में आज के समय में काफी ज्यादा स्कोप है। लोग इसके इस्तेमाल से काफी ज्यादा पैसे कमा रहे हैं। और  ऐसे कई लोग हैं जो फोन से ब्लॉग्गिंग करते हैं। ये बात है की फोन में अधिक समय खर्च होता है। लेकिन ये काम  कंप्यूटर में आसानी से हो जाता है। 


दोस्तों अगर आप सच में पैसे कामना चाहते हैं तो आपको आप इसे नहीं देखेंगे।की आपके पास फोन है या कंप्यूटर। आपको बता दूँ की लोग इससे काफी  पैसे कमाते है। इसे आप ब्लॉगर या वर्डप्रेस किसी में भी शुरू कर सकते हैं। 


 Blogging में सफल होने के लिए लगभग एक साल तक आपको अच्छे से काम करना होगा। ये मैं लगभग बता रहा हूँ। फिर ये आपके ऊपर निर्भर करता है आप जितना  समय देंगे Blogging को उतना जल्दी आप सफल हो  सकते है। काफी लोग इसपर थोड़ा सा काम करते हैं और कहते हैं की हमतो ब्लॉग्गिंग में सफल ही नहीं हुए है। 


आज के टाइम में ऐसे कई Niche हैं जिसपर आप काम कर सकते हैं। और उनपर ज्यादा कीवर्ड Difficulty भी नहीं है। अगर आप जाना  चाहते है Blogging के लिए बेस्ट Niche के बारे में तो आप इसे पड़े 



Content Writer बनकर पैसे कमाए 


Content Writing का काम आपको बता दूँ की ऐसे कई ब्लॉगर है अपने आर्टिकल को किसी दूसरे बन्दे से लिखबाते हैं। और उस आर्टिकल के बदले  उन्हें अच्छे पैसे देते हैं। 


अगर मैं बात करूँ की कंटेंट राइटर का काम करने  के लिए आपके पास क्या होना चाहिए तो इसका जबाब है अगर आपके पास कोई कंप्यूटर है तो अच्छा लेकिन अगर आपके पास कोई मोबाइल है तब भी आप कंटेंट राइटिंग का काम कर सकते है। 


आप इसे अपने घर पर रहकर कर सकते हैं अब बात की जाये की आप इससे कितने पैसे कमा सकते हैं तो आपको बता दूँ की आप इससे महीने के 30000 से 40000 हजार रूपए कमा सकते हैं। इस काम को करने में कोई ज्यादा मेहनत नहीं लगती है। 


फोटो बेचकर पैसे कमाए 


Photo Reselling ये काम भी काफी अच्छा है अगर आपको फोटो को खींचना अच्छा लगता है। तो आप इससे भी ऑनलाइन मोबाइल से पैसे कमा सकते हैं। 


आप अच्छी अच्छी  फोटो को तो खींच लेते है लेकिन आपको ये पता नहीं है की इन्हे कहा Sell कर सकते है तो मैं आपको बता दूँ की ऐसे कई अप्प और वेबसाइट है जहाँ आप फोटो को आसानी से बेच सकते हैं। 


टेलीग्राम से पैसे कमाए 


 Telegram आज के समय  काफी लोग  टेलीग्राम का इस्तेमाल करते हैं लेकिन उन्हें ये पता नहीं होता है की टेलीग्राम के जरिये भी आप पैसे कमा सकते हैं अगर आपके टेलीग्राम चैनल पर 1000 हजार या उससे ज्यादा Follower है तो आप टेलीग्राम पर ब्रांड प्रमोशन करके पैसे कमा सकते हैं। 


ब्रांड प्रमोशन आपको कई सारी कंपनी अपने ब्रांड का प्रमोशन करने के लिए अच्छा पैसा देंगी। या आप अपने टेलीग्राम चैनल पर affiliate प्रोडक्ट के लिंक को डालें अगर आपकी लिंक से कोई भी पर्सन उस प्रोडक्ट को खरीदता है। तो उसके बदले आपको कुछ कमीशन दिया जाता है। 


ऑनलाइन टीचिंग से पैसे कमाए 


Online Teaching आज के आधुनिक युग में ज्यादातर बच्चे ऑफलाइन टूशन के बजाये ऑनलाइन पड़ना पसंद करते हैं। अगर आपको भी बच्चो को पढ़ाना अच्छा लगता है। तो आप ऑनलाइन टूशन पढ़ाकर भी मोबाइल से पैसे कमा  सकते है। 


आज के टाइम पर कई सारे टीचर ऑनलाइन यूट्यूब पर पढ़ाते हैं। जहाँ से वो अच्छा पैसा कमा रहे हैं। यूट्यूब पर बच्चो को  पढ़ा कर। 


यूट्यूब के  आलावा भी ऐसे कई सारे एप्प्स और वेबसाइट उपलब्ध हैं जहाँ आप ऑनलाइन बच्चो को टूशन पड़ा सकते हैं। मैं आपसे यही कहूंगा अगर आपको पढ़ाना अच्छा लगता है तो आप भी ऑनलाइन बच्चो को पढ़ा सकते हैं। 


Google Pay से पैसे कमाए 


Google Pay आज कल लोग ऑनलाइन लोग पेमेंट करते हैं। Google Pay गूगल द्वारा बनाया हुआ अप्प है  अब आप सोच रहे हैं की हम कैसे इससे पैसे कमा सकते हैं। इससे पैसे कमाने के दो तरीके हैं। 


 पहला आप इसमें एक से दूसरे के खाते में पैसे को भेज कर कुछ पैसे कमा सकते हैं। आप जब भी किसी भी परशन को पेमेंट भेजेंगे तो आपको कुछ कूपन मिलेंगे। 


दूसरा तरीका बिकुल जबरदस्त भाई क्योंकि इस तरीके से आप काफी पैसे बना सकते हो। वो तरीका है रेफरल कमीशन अगर  आप किसी भी इंसान को इस अप्प के बारे में बताते हो और वो इस एप्प डाउनलोड कर लेता है आपके लिंक के द्वारा तो आपको उसके बदले 100 रूपए मिलते हैं। ऐसे अगर अपने 10 लोगो को इसे शेयर किया और उनमे से 6 लोगो ने इस एप्प को डाउनलोड कर लिया तो आपके 600 रूपए बन जाते हैं। 


अब आप बताओ क्या ये काम आप फोन से नहीं कर  सकते हो। यार आप आराम से इस काम को कर सकते हो।


Photo Editing से पैसे कमाए 


फोटो एडिटिंग के काम से  ऑनलाइन पैसे कमाए आज के समय में ऐसे कई लोग हैं  जो फोटो एडिटिंग का काम करके महीने में काफी अच्छा पैसा कमा लेते हैं। 


फोटो एडिटिंग का काम आप फोन में आसानी से कर सकते हैं। यदि आपको फोटो एडिट करना अच्छा लगता है तो आप इसे अपने मोबाइल से करके अच्छे पैसे कमा सकते हैं। 


आप सोच रहे  होंगे कि चलो फोटो तो एडिट कर लेंगे लेकिन हमें काम कहा से मिलेगा। तो आपको बता दूँ ऐसे कई साइट हैं जहाँ आप फोटो एडिटिंग का काम कर सकते हैं। 


Fiverr नाम तो जरूर सुना होगा ये एक Freelancing Website है जो आपको ऑनलाइन वर्क दिलवाने का काम करती है। आप इस साइट के इस्तेमाल से फोटो एडटिंग का काम कर सकते हैं ऐसा नहीं आपको फोटो एडिटिंग का काम ही मिलेगा आपको यहाँ कई और भी काम देखने को मिलते है। तो आप इस साइट के प्रयोग से ऑनलाइन एडिटिंग का काम कर सकते है। और काफी पैसे कमा सकते हैं। अगर आपको ज्यादा जानकारी Fiverr के बारे में  जाननी है तो आप इस पोस्ट को पढ़ें - 


Video Editing से पैसे कमाए 


वीडियो एडिटिंग आज के समय में आप यूट्यूब पर वीडियो तो जरूर देखते होंगे।  ये वीडियो एडिटिंग करके बनाई जाती है। ऐसे कई यूटूबर हैं। जो अपनी वीडियो को एडिट कराते हैं। और इन वीडियो को कोई वीडियो एडिटर ही एडिट करता है। 


अगर अगर आपको भी अच्छे से वीडियो एडिटिंग की जानकारी है तो आप भी ऑनलाइन फ़ोन की मदद से वीडियो एडिटिंग कर सकते हैं। 


आप वीडियो एडिटिंग के काम को भी Fiverr पर कर सकते हैं ये काफी अच्छी साइट है। आप इसमें वीडियो एडिटिंग के  काम से काफी अच्छा पैसा Earn कर सकते हैं। वीडियो एडिटिंग ऑनलाइन पैसे कमाने का सबसे अच्छा  तरीका है। 


Meesho से पैसे कमाए 


Meesho एक ऑनलाइन शॉपिंग मार्केट है जहाँ हम कई प्रोडक्ट को खरीद  सकते है। परन्तु आज के समय में लोग इसका इस्तेमाल पैसे कमाने के लिए भी कर रहे हैं। 


मीशो से आप दो तरीको से पैसे कमा सकते हैं। पहला आप इसमें प्रोडक्ट पर मार्जिन को लगाकर पैसे कमा सकते हैं। जैसे अपने किसी भी प्रोडक्ट को अपने दोस्तों के साथ शेयर किया और वो प्रोडक्ट आपके किसी Friend को पसंद आ गया तो आप उस प्रोडक्ट पर अपनी मार्जिन को लगाकर उस पर्सन को बता सकते हैं अगर वो आपके बताये रेट से खरीद लेता है तो आपको आपकी मार्जिन आपके खाते में भेज दी जाती है। प्रोडक्ट मिल जाने के बाद। 

दूसरा तरीका Refer and Earn का है आप मीशो पर Refer  and Earn करके भी अच्छे पैसे बना सकते हैं। जैसे अगर  आपके लिंक से कोई भी आपका फ्रेंड इस अप्प को डाउनलोड कर  लेता है और प्रोडक्ट को परचेस करता है तो उसके बदले कुछ रेफरल कमीशन मिलता है। 


ऑनलाइन सर्वे से पैसे कमाए 


ऑनलाइन सर्वे ऐसी कई सारी  कंपनी है जो अपने प्रोडक्ट का सर्वे कराती है और वो इससे ये पता लगाती है कि इस प्रोडक्ट पर लोगो का क्या इंटरेस्ट है। आपको बता दूँ कि एक एक सर्वे का कंपनी 30 से 40 रूपए देती हैं। 


आपको बता दूँ कि ऑनलाइन सर्वे के लिए कुछ ही साइट होती है जो सच में पैसे देती है नहीं तो ऐसी भी कई साइट है जो एक पैसा भी नहीं देती है बस वहां आपका टाइम बेस्ट ही होता है। तो आप किसी ट्रस्टेड साइट पर ही काम करें जो सच में पैसे देती है। 


Gromo App से पैसे कमाए 


Gromo App एक ऐसा एप्लीकेशन जहाँ आप Financial Service जैसे की Demat Account , Saving Account , Credit Card और लोन अदि को sell करवाकर ऑनलाइन  पैसे कमा सकते हैं। 


अगर आप किसी को भी इनमे से किसी भी सुविधा को Sell करते हैं तो आपको Gromo App की तरफ से कुछ कमीशन मिलता है। 


Translator बनकर पैसे कमाए 


अगर आप किसी भी भाषा को अच्छे तरीके से ट्रांसलेट कर लेते हैं तो मैं आपको बता दूँ की आज के समय में ऐसी कई कंपनी है जो आपको Language Translation का पैसा देती है। 


आप इस काम को ऑनलाइन अपने फ़ोन की मदद से कर सकते हैं। इस काम में आपको किसी भी Language को दूसरी Language में ट्रांसलेट करना होता है। और उसके बदले कंपनी आपको पैसे देती है। जैसे अगर आपको English Language काफी अच्छी लगती है और आप इंग्लिश में आसानी से ट्रांसलेट कर लेते हैं। तो आप हिंदी भाषा को इंग्लिश में ट्रांसलेट कर पैसे कमा सकते है। 



 सवाल जवाब करके पैसे कमाए 


अगर आप किसी मोबाइल का करते है और सवाल जवाब करके पैसे कामना चाहते हैं तो आपके लिए Quora सबसे अच्छा रहने वाला है। 


Quora पर आप Question And Answer को करके पैसे कमा सकते हैं। इसमें पैसे कमाने के लिए सबसे पहले Quora पर अकाउंट बनाना होता है। उसके बाद ही आप सवाल जवाब कर  सकते हैं। इसपर रोजाना काफी विजिटर आते हैं। 


Freelancing करके पैसे कमाए 


अगर आप पूरे भारत में कहीं भी रहते हैं और आप घर पर बैठ कर सोच रहे है कि ऑनलाइन पैसे कैसे कमाए मोबाइल से तो आपको बता दूँ आज के समय में Freelancing सबसे अच्छा तरीका है अगर आपको भी किसी Field में अच्छी नॉलेज है तो आप Freelancing पर आप काम को आसानी से ढूंढ सकते हैं। 


अगर आप फ्रीलांसिंग में काम करना चाहते है तो सबसे बेस्ट प्लेटफार्म Fiverr है अगर आप Fiverr पर काम करंगे तो काफी अच्छा रहेगा। बाकि आपकी इच्छा। और भी बहुत से प्लेटफार्म हैं जिसपर आप काम कर सकते हैं। 


Freelancing पर काम करने के फायदे 


अगर बात करें Freelancing के फायदे के बारे में तो आपको बता दूँ यहाँ आपको एक नहीं कई सारे फायदे मिल जाते है। अगर आप कही काम भी कर रहे है तो आप इसमें कुछ समय निकाल इस काम को कर सकते है। 


यहाँ आपका कोई बॉस नहीं होता है आप खुद के बॉस होते है आप जब चाहे तब काम कर सकते है यहाँ आपको काम करने के बाद अपने अकाउंट में पेमेंट कर दी जाती है। यहाँ आपको हर तरह के काम मिल जाते हैं और आप उन काम को घर बैठे कर सकते हैं। 


Refer And Earn करके पैसे कमाए 


आज के टाइम में Refer And Earn करके पैसे कमाने का तरीका काफी अच्छा है आज के समय ऐसे कई लोगो है जो इसके इस्तेमाल से काफी पैसे कमाते हैं। ऐसे कई सारे एप्प्स हैं जो आपको रेफेर करने का काफी ज्यादा पैसा देते है। 


आप रेफरल की मदद से काफी पैसे कमा सकते हैं। आप जितने लोगों को उस एप्स को डाउनलोड कराओगे। आपकी उतनी ज्यादा Earning होगी। 


कुछ ऐसे अप्प्स जो आपको एक रेफेरल के काफी ज्यादा पैसे देते है। 


  • Google Pay ( हर रेफेर के 200 तक कमाए )
  • Amazon Pay ( प्रत्येक रेफेर के 65 रूपए तक )
  • Upstox  ( हर रेफर पर 500 रूपए तक पाए )
  • Gromo  App (एक रेफर के 1100 रूपए तक कमाए )


दोस्तों आपको बता दूँ ऐसे और भी कई सारे एप्प्स है जो आपको रेफर करने के पैसे देते हैं। लेकिन जो मैंने आपको ऊपर एप्प्स बताये हैं वो सबसे बेस्ट हैं। 


Refer And Earn करने के फायदे 


रेफर करने का एक फायदा नहीं ऐसे कई सारे फायदे है जो रेफर करने के तरीके को काफी अच्छा बनाते है। 


  • Refer And Earn करने से सबसे पहला फायदा है आप एक रेफर के 1000 तक कमा सकते हैं। 
  • रेफर करने का दूसरा फायदा है आप इसे घर बैठ कर सकते हैं। 
  • रेफर करने के लिए आपको पैसे देने की जरुरत नहीं होती है। 
  • Refer And Earn को आप अपने स्मार्ट फ़ोन से आसानी से कर सकते हैं। 








ये पोस्ट भी पढ़ें -



2023 में मोबाइल  से पैसे कैसे कमाए से रिलेटेड  FAQ,S 


Q. रोजाना मोबाइल से पैसे कैसे कमाए ?


Ans. अगर आप रोजाना पैसे कामना चाहते है तो आप यूट्यूब , फोटो एडिटिंग ,वीडियो एडिटिंग का काम करके ऑनलाइन मोबाइल से पैसे कमा  सकते हैं। 


Q. मोबाइल से फ्री में पैसे कैसे कमाए ?


Ans. मोबाइल से फ्री में पैसे कमाने के लिए आपको ऐसे कई सारे तरीके मिल जाते हैं। जैसे Blogging , YouTube , Video Editing आदि ऐसे और भी तरीके है जिससे आप मोबाइल से पैसे कमा सकते हैं। 


निष्कर्ष -

मुझे पूरा उम्मीद है की आपको "2023 में मोबाइल  से पैसे कैसे कमाए" ये पोस्ट काफी पसंद आया होगा। और आप इससे अच्छे से समझ भी चुके होंगे। 


वैसे तो आपको कई तरीके मिल जाते है जिससे आप लाखों पैसे कमा सकते हैं। पर उन तरीको के लिए आपको कुछ समय देना होगा जब जाकर आप उन तरीको से पैसे कमा सकते हैं जैसे - YouTube , Blogging आज के समय में काफी ज्यादा अच्छे पैसे कमाने के तरीके हैं। 


आप इस पोस्ट "मोबाइल से पैसे कमाने के तरीके " को अपने दोस्तों में  जरूर से शेयर करें ताकि उन्हें भी इसके बारे में जानकारी मिल सके। 





TECHNICAL Blog

हेलो दोस्तों आप का स्वागत है इस ब्लॉग वेबसाइट में दोस्तों मैं इस ब्लॉग में आपको Blogging Topic के ऊपर जानकारी देने वाला हूँ। इस साइट पर आपको Blogging करने के बेस्ट method बताए जाएंगे।

Post a Comment

Previous Post Next Post