(15 तरीके ) स्टूडेंट पढ़ाई के साथ पैसे कैसे कमाए - Best Earning Ideas In Hindi
स्टूडेंट लाइफ में पैसे कैसे कमाए :- अगर आप भी एक छात्र है और आप भी चाहते है की घर बैठे कुछ पैसे मिल जाये तो अच्छा रहेगा क्योंकि जो स्टूडेंट होता है वो बहार काम करने तो जा नहीं सकता वो सोचता है की कोई ऐसे तरीके मिल जाये जिसके जरिये घर पर रहकर पैसे कमा सके।
अगर आपके पास एक फोन है और आप एक छात्र है , तो आज का आर्टिकल आपके लिए ही बनाया गया है क्योंकि आज के इस आर्टिकल में आपको कुछ ऐसे तरीके बताने वाला हूँ जिसकी मदद से आप स्टूडेंट लाइफ में पॉकेट मनी निकल सकते है।
स्टूडेंट को पैसे कमाने के लिए जरुरी चीजें -
ऑनलाइन पैसे कमाने के लिए आपको सिर्फ एक फ़ोन और अच्छे इंटरनेट की जरुरत है। अगर आप गांव में रहते हैं तो भी आप इन तरीके को इस्तेमाल करके आसानी से ऑनलाइन पैसे कमा सकते हैं।
स्टूडेंट लाइफ में पैसे कमाने के 15 बेस्ट तरीके - Best Earning Tips For Student
- Affiliate Marketing से पैसे कमाए
- Online Cotching पढ़ाकर पैसे कमाए
- YouTube से पैसे कमाए
- Instagram से पैसे कमाए
- Freelancing से पैसे कमाए
- Photography करके पैसे कमाए
- सोशल मीडिया मैनजेर बनकर
- Data Entry करके पैसे कमाए
- Call Center से पैसे कमाए
- Content Writer बनकर पैसे कमाए
- Refer and Earn करके पैसे कमाए
- Telegram के जरिये पैसे कमाए
- Online Survey करके पैसे कमाए
- Computer Center खोलकर पैसे कमाए
- Meesho से पैसे कमाए
2023 में स्टूडेंट पैसे कैसे कमाए ( Student Life में पैसे कैसे कमाए )
1. Affiliate Marketing से पैसे कमाए
अगर आप एक स्टूडेंट है और आप चाहते हैं कि घर पर रहकर कुछ पैसे ही Earn हो जाये तो मैं आपको बता दूँ की ये तरीका Affiliate Marketing करके आप काफी पैसे बना सकते हैं। आज के समय में काफी लोग Affiliate Marketing के Through काफी पैसे कमा रहे हैं।
Affiliate Marketing करने के लिए आपको पता होना चाहिए की एफिलिएट मार्केटिंग क्या होता है। Affiliate Marketing में हम लोग किसी प्रोडक्ट को Sell कराते है जिसका हमें कमीशन मिलता है।
इस काम को करने के लिए आपको सबसे पहले किसी भी एफिलिएट प्रोग्राम पर अकाउंट को बना लेना है। मैं आपसे कहूंगा कि एफिलिएट मार्केटिंग को करने के लिए सबसे अच्छा Amazon Affiliate प्रोग्राम है। आप Amazon Affiliate Program पर अपने अकाउंट को Create कर लें। मैं आपको ये नहीं कहता की आप Amazon Affiliate प्रोग्राम को ही ज्वाइन करें आप जो चाहते है उसे कर सकते है।
अकाउंट को बनाने के बाद आपको जिससे रिलेटेड प्रोडक्ट बेचना है उसका लिंक कॉपी कर लेना है और अपने Social Media Group पर शेयर कर देना है। जिस किसी को आपका प्रोडक्ट अच्छा लगेगा। वो उसे Buy कर लेगा और उसके बदले आपको कुछ कमीशन मिल जायेगा।
2. Online Cotching पढ़ाकर पैसे कमाए
Online Cotching का तरीका एक स्टूडेंट के लिए बिलकुल सही रहने वाला है ,अगर आप सच में कुछ पैसे कमाना चाहते हो पड़ने के साथ -साथ तो मैं आपसे कहूंगा की आप बच्चो को पढाये।
अगर आप बच्चो को पढ़ाना चाहते हो। तो सबसे जरुरी आपके पास ज्ञान होता है जिसके जरिये आप बच्चो को सिखाओगे।
आप बच्चो को दो तरीके से पढ़ा सकते हैं। पहला अगर आपके पास बच्चो को पढ़ाने के लिए अच्छी जगह है तो आप ऑफलाइन बच्चो को पढ़ा सकते हैं। दूसरा अगर आपके पास ज्यादा जगह नहीं है तो आपके पास एक और तरीका है ऑनलाइन बच्चो को पढ़ाना।
आपको बता दूँ की आज के समय में बच्चे ऑफलाइन से ज्यादा ऑनलाइन पढ़ना पसंद करते हैं आप ऑनलाइन बच्चो को यूट्यूब के माध्यम से पढ़ा सकते हैं। आपने देखा होगा की आज के समय में काफी टीचर यूट्यूब पर पढ़ाकर काफी पैसे कमा रहे हैं। मैं आपसे कहूंगा की आप दोनों तरीको का इस्तेमाल करें ऑनलाइन और ऑफलाइन।
इससे आप डबल पैसे कमा सकते हैं। मैं ये स्टूडेंट के लिए बेस्ट पैसे कमाने का तरीका इसलिए माना है क्योंकि बच्चो को पढ़ाने से दो फायदे है पहला आपको पैसा मिलता है और दूसरा आपका ज्ञान भी बढ़ता है।
3.YouTube Channel बनाकर पैसे कमाए
YouTube Channel की मदद से पैसे कमाए यूट्यूब आज के टाइम में यूट्यूब पैसे कमाने का सबसे अच्छा तरीका बना चुका है। यूट्यूब पर ऐसे कई सारे स्टूडेंट हैं जो अपनी नॉलेज को दुसरो को साथ शेयर करके अच्छे पैसे कमा रहे है।
अगर आपके पास भी किसी टॉपिक से जुडी अच्छी जानकारी है तो आप उस जानकारी को लोगो में शेयर करके पैसे कमा सकते हैं। जैसा की मैंने आपको कोचिंग का टॉपिक बताया था। अगर आपको पढ़ाने का सौक है तो आप ऑनलाइन यूट्यूब के जरिये बच्चो को पड़ा सकते हैं।
अगर बात करें की यूट्यूब से एक छात्र महीने का कितना पैसा कमा सकता है तो आपको मैं आपको बता दूँ ये सब आपके ऊपर निर्भर है कि आप कितनी मेहनत करते हैं। और आप किसी तरह से नॉलेज को शेयर करते हैं। वैसे तो लोग इसे लाखों रूपए कमाते हैं। अगर आप लोग भी जानना चाहते हैं की यूट्यूब चैनल कैसे बनाये तो इस आर्टिकल को पड़ें।
4.Instagram से पैसे कमाए
अगर आप स्टूडेंट हैं और आप Instagram से घर बैठे पैसे कमा सकते हैं। इंस्टाग्राम से पैसे कमाने के बहुत से तरीके होते हैं।
पहले हम बात करेंगे अगर जिसके पास काफी follower हैं वो कैसे earn करेंगे। आप मानलो आपके पास काफी follower हैं तो जो बड़ी - बड़ी कंपनी होती है वो अपने प्रोडक्ट के प्रमोशन करवाने के लिए आपके ईमेल पर मैसेज करेंगे।
किसी भी ब्रांड का प्रमोशन करने के लिए आप कंपनी से अच्छा पैसा ले सकते हो। और अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर उस प्रोडक्ट को डाल सकते हो।
5.Freelancing से पैसे कमाए
अगर बात करि जाये घर बैठे स्टूडेंट के लिए काम करने की तो Freelancing भी सबसे तगड़ा तरीका हो सकता है एक स्टूडेंट को ऑनलाइन पैसे कमाने के लिए।
Freelancing करने के लिए कुछ चीजों की जरुरत होती है जैसे आपके पास कोई अच्छा सा स्मार्ट फ़ोन या कंप्यूटर का होना साथ ही अच्छे इंटरनेट की सुविधा होना। अगर आपके पास ये है तो आप बिलकुल freelancing कर सकते हैं।
Freelancing को करने के लिए ऐसी कई साइट हैं जहाँ आप Freelancing का काम कर सकते हैं मैंने नीचे आपको कुछ साइट के बारे में बता रखा है। - Fiverr .com
- Guru.com
- Trulancer.com
- Upwork.com
आप इन साइट में से किसी भी साइट पर काम कर सकते हैं अगर बात करें की इनमे से भी अच्छी साइट कौन सी है मैं अपने हिसाब से बताता हूँ Fiverr.com ये सबसे अच्छी साइट है। अगर आप freelancing करना चाहते हैं। बाकी आपकी मर्जी आप जिस साइट पर काम करना चाहते हैं।
आपको जिस भी टॉपिक के बारे में अच्छी जानकारी है आप उससे रिलेटेड प्रोफाइल को बना सकते हैं और अपने प्राइस को बता सकते हैं अगर किसी भी क्लाइंट को आपकी गिग अच्छी लगेगी तो वो आपसे कांटेक्ट करेगा। और आपको काम दे देगा। काम पूरा होने के बाद आपको क्लाइंट आपके कहते में पैसे भेज देगा।
6.Photography करके पैसे कमाए
अगर आपको फोटो खींचने का सौक है और आप पढ़ाई के साथ कुछ पैसे कमाना चाहते हो तो ये तरीका भी आपके लिए काफी सही है।
फोटो खीचने के बाद उन्हें बेचने के लिए इंटरनेट पर कई सारी साइट है जहाँ उन फोटो को बेच सकते हैं। मैं आपको बता दूँ की Sutterstock भी एक वेबसाइट है जहाँ लोग अपनी फोटो को अपलोड करते हैं और उसके बदले उन्हें Earning होती है।
7.Data Entry करके पैसे कमाए
अगर आप एक छात्र है और आप पढ़ने के साथ पैसे भी कामना चाहते हैं तो आप Data Entry के जरिये पैसे कमा सकते हैं।
Data Entry को करने के लिए अगर आपके पास एक अच्छा लैपटॉप या कंप्यूटर है तो काफी अच्छा है अगर कोई फोन है तो भी सही है अगर आपको फोन से टाइपिंग करने में दिक्कत हो तो आप फोन के साथ एक कीवर्ड को भी जोड़ सकते हैं। जिससे आपको टाइपिंग कर में आसानी होगी।
Data Entry में आपको किसी भी डाटा को कंप्यूटर में सेव करना होता है। जिसके बदले कंपनी आपको पैसे देती है। डाटा एंट्री के काम को ढूंढ़ने के लिए आपको कई सारी साइट मिल जाती है।
अब बात करते कि आप डाटा एंट्री के काम से कितने पैसे कमा सकते हैं तो मैं आपको बता दूँ की आप महीने के 8000 से 10000 घर बैठे कमा सकते हैं अपनी स्टूडेंट लाइफ में।
8.Call Center से पैसे कमाए
अगर आपको बात करना अच्छा लगता है तो आप कॉल सेण्टर पर काम कर सकते हैं। और स्टूडेंट लाइफ में पैसे कमा सकते हैं।
अगर आप ऑफलाइन कॉल सेण्टर पर काम करते हैं तो इसके लिए आपको काफी समय की जरुरत होती है। आज मैं आपको एक ऐसा ऑनलाइन अप्प बताऊंगा जहाँ आप ऑनलाइन Telecaller बनकर पैसे कमा सकते हैं।
ऑनलाइन टेलिकॉलर का काम करने के लिए सबसे बेस्ट Futwork App है। इस आप पर वर्क करने के लिए आपको कुछ ऑडियो टेस्ट देना होता है उसके बाद ही आप पैसे कमाने के लिए eligible हो पाते हैं।
इस काम में बस आपको लोगो की कॉल Receive करनी है और उनकी प्रॉब्लम का सलूशन देना है। इसके बदले आपको कंपनी पैसे देती है।
9.Content Writer का काम करके पैसे कमाए
अगर आपको टाइपिंग करने का सौक है और आपकी टाइपिंग स्पीड काफी तेज है तो आप घर पर रहकर एक स्टूडेंट लाइफ अच्छे खासे पैसे कमा सकते है।
ये भी एक अच्छा तरीका है जिसका इस्तेमाल करके लोग रोजाना काफी पैसे कमाते है। आज के समय में ऐसी कई ऑनलाइन कंपनी हैं जो किसी Content राइटर को Hire करती हैं। और उसके बदले पैसे देती हैं।
कंटेंट राइटर का काम करने के लिए आपको कई सारी साइट मिल जाती है जिसके इस्तेमाल से आप कंटेंट राइटिंग का काम कर सकते हैं।
- Naukari.com
- Upwork.com
- Fiverr.com
- Freelancer.com
अगर बात करें की कंटेंट राइटिंग के काम से कितना पैसा कमा सकते हैं तो मैं अपनी तरफ से बताऊँ तो आप Content Writer के काम से 15000 से 16000 हजार रूपए आराम से कमा सकते हैं। फिर आपके ऊपर निर्भर करता है की आप कितनी मेहनत करते हो।
दोस्तों आपको एक सचाई बता दूँ। अगर आप सच में ऑनलाइन पैसे कमाना चाहते हैं और आप ये सोच रहे है की हमें तो ज्यादा मेहनत की जरुरत नहीं होगी तो ये सब गलत है। आपको बहुत मेहनत करनी होगी।
10. Refer And Earn से पैसे कमाए
ऑनलाइन पैसे कमाने के तरीके में ये तरीका भी काफी बेहतरीन रहने वाला है। Refer And Earn करने का आज के समय में कई ऐसी साइट है जो एक रेफेर के 400 से 500 रूपए तक देती हैं।
अगर आप सोशल मीडिया का इस्तेमाल करते हैं और आपके काफी follower है तो फिर आप Refer And Earn की मदद से बहुत अच्छा पैसा कमा सकते हैं।
Refer And Earn इसमें आपको उस अप्प को अपने दोस्तों में शेयर करना है। मान लोग अगर कोई भी दोस्त आपकी दी हुई लिंक से उस अप्प को डाउनलोड कर लेता है तो उसके बदले आपको कमीशन मिलता है।
11. Telegram से पैसे कमाए
अगर आप टेलीग्राम का इस्तेमाल करते हैं और आपके टेलीग्राम पर अच्छे Follower हैं तो आप Telegram से काफी पैसे कमा सकते हैं। और हाँ टेलीग्राम से पैसे कमाने का एक तरीका नहीं बल्कि बहुत से तरीके हैं।
मैं आपको एक तरीका बताऊंगा जो सबसे अच्छा है जिससे हम काफी पैसे कमा सकते हैं। वो तरीका है Telegram पर Affiliate Marketing को करके आप यकीं नहीं करेंगे लोग इससे लाखों रूपए कमाते हैं।
Telegram से पैसे कमाने के लिए आपको Affiliate लिंक को अपने Telegram Channel पर डालना है। और जो भी उन एफिलिएट लिंक से किसी प्रोडक्ट को खरीदेगा तो उसके बदले आपको कुछ कमीशन मिलेगा। ये तरीका भी काफी अच्छा है घर बैठे पैसे कमाने का।
12.Online Survey करके पैसे कमाए
ऑनलाइन सर्वे भी आज के टाइम पर काफी बेहतरीन तरीका है पैसे कमाने का कई सारी कंपनी है जो आपको अपने प्रोडक्ट का Review लेने के लिए अच्छे पैसे देती है।
ऑनलाइन सर्वे से कंपनी अपने प्रोडक्ट के बारे में पता करती है कि लोग उस प्रोडक्ट को कितना पसंद करते है और उस हिसाब से वो अपने प्रोडक्ट में सुधार करती है। अगर आप खली बैठे है तो आप इस तरह से भी पैसे बना सकते हैं।
13.Computer Center को खोलकर पैसे कमाए
आप ये बात तो जानते होंगे की काफी स्टूडेंट है जो कंप्यूटर सीखते है अगर आपको कंप्यूटर के बारे में अच्छी जानकारी है तो आप भी एक कंप्यूटर सेण्टर के जरिये पैसे कमा सकते हैं।
इसके लिए आपको एक कमरे के जरुरत पड़ेगी जिसमे आप अपने कंप्यूटर को रख सकें और बच्चो को सीखा सकें।
अगर बात करें की आप इससे कितने पैसे कमा सकते हैं तो आप महीने में लगभग इसके जरिये 10000 से 15000 हजार रूपए आसानी से कमा सकते हैं। अगर आप भी ये काम करना चाहते है तो ये सबसे अच्छा काम है जिसको करके भी आप स्टूडेंट लाइफ में पैसे कमा सकते हैं।
14.Meesho से पैसे कमाए
आज के टाइम में ज्यादा तर लोग ऑनलाइन शॉपपिंग करना पसंद करते हैं आप इस तरीके के फायदे से भी स्टूडेंट लाइफ में पैसे कमा सकते हैं।
Meesho से पैसे कमाने के लिए आपको दो तरीके मिल जाते हैं और आप दोनों तरीको के जरिये पैसे कमा सकते हैं लेकिन जो दूसरा तरीका है वो बहुत ही अच्छा है।
सबसे पहले तो मीशो से पैसे कमाने के लिए आपको मीशो पर अकाउंट खोलना होगा। अकाउंट ओपन हो जाने के बाद जो सबसे पहला तरीका है Margin का अगर आप किसी भी प्रोडक्ट को अपने दोस्त के साथ शेयर करते हो अपनी मार्जिन को लगाकर और वो उस प्रोडक्ट को खरीद लेता है तो आपको आपकी मार्जिन आपके खाते में भेज दी जाएगी।
दूसरा जो तरीका है वो Refer And Earn का है इसमें आपको अपने मित्र को अपने अप्प की लिंक को शेयर करना है और उससे कहना है की इस अप्प को डाउनलोड करो अगर आपका दोस्त आपके भेजे हुए लिंक से उस एप्लीकेशन को डाउनलोड करता है अगर उसपर किसी भी प्रोडक्ट को परचेस करता है उसके बदले में आपको कुछ कमीशन मिलता है। यही नहीं जब भी आपका मित्र प्रोडक्ट परचेस करेगा जब आपको पैसे मिलेंगे।
स्टूडेंट पढ़ाई के साथ पैसे कैसे कमाए से सम्बंधित - FAQ,S
Q. स्टूडेंट लाइफ में पैसे कैसे कमाए ?
Ans. अगर आप एक स्टूडेंट है और आप स्टूडेंट लाइफ में कुछ पैसे कमाने की सोच रहे है तो मैं बता दूँ ऐसे कई सरे तरीके है जिससे आप पैसे कमा सकते है। आज के इस आर्टिकल में आपको मैंने कई सारे तरीके के बारे में बताया है। लेकिन जो उनमे से भी अच्छे है - ब्लॉग्गिंग , यूट्यूब , Meesho अदि।
Q. महीने में छात्र कितने रूपए कमा सकते हैं ?
Ans. अगर बात करें की महीने में स्टूडेंट कितने पैसे Earn कर सकते है तो ये सब आपके ऊपर निर्भर करता है आप जितनी ज्यादा मेहनत करते हैं। उतने ज्यादा पैसे कमा सकते हैं।
Q. स्टूडेंट मोबाइल से पैसे कैसे कमाए ?
Ans. अगर आज के आर्टिकल में मैंने ऐसे कई तरीके बताये है जिससे आप मोबाइल के जरिये ही पैसे कमा सकते हैं वो बिना इन्वेस्टमेंट किये हुए।
Q. Student घर बैठे पैसे कैसे कमाए ?
Ans. छात्र घर बैठे पासी कैसे कमा सकते है ऐसे कई तरीके भी है जिसके जरिये आप घर पर रहकर खली समय में पैसे कमा सकते हैं मेरे ख्याल से जो सबसे अच्छा तरीका है वो Blogging का है आप ब्लॉगिंग से काफी पैसे कमा सकते है जितना आप कभी सोच भी नहीं सकते हैं हाँ पर इसके लिए आपको काफी मेहनत करनी पड़ेगी।
निष्कर्ष -
मुझे आशा है की आज का ये पोस्ट "स्टूडेंट लाइफ में पैसे कैसे कमाए" आपको अच्छा लगा होगा। और आपको इस आर्टिकल से काफी कुछ सिखने को मिला होगा। अगर आप एक छात्र है तो ये पोस्ट आप लोगो के लिए भी था और बाकि लोगो के लिए भी।
Tags:
EARN MONY