यूट्यूब शार्ट वीडियो को वायरल कैसे करें [ 2023]
हेलो दोस्तों आज के इस आर्टिकल में मैं आपको (यूट्यूब शार्ट वीडियो को वायरल कैसे करें ) इस के बारे में जानकारी दूंगा।
दोस्तों आज के समय में लोग ज्यादातर YouTube Shorts को देखना पसंद करते हैं। और इसलिए यूट्यूब शार्ट काफी ट्रेंडिंग में है।
यूट्यूब शार्ट को बनाना भी काफी आसान है और ये 60 सेकंड की वीडियो होती है। इसीलिए यूट्यूब शॉर्ट्स में काफी लोग पॉपुलर हैं।
यूट्यूब शॉर्ट्स वीडियो को बनाने के कई फायदे है। पहला इससे आपकी अच्छी फैन Following बन जाती है फैन फोल्लोविंग के साथ -साथ यूट्यूब Fund से भी पैसे मिलते हैं।
दूसरा यूट्यूब शॉर्ट्स से आपके चैनल पर Subscriber और Watch Time बढ़ने का चांस हो जाता है।
जब आपके चैनल पर 1000 Subscriber और 4000 घण्टे का टाइम पूरा हो जाता है तो आपके चैनल को मोनेटाइज हो जाता है। चैनल मोनेटाइज होने के बाद आप इससे काफी पैसे कमा सकते हैं।
जबरदस्त तरीका YouTube Shorts Viral कैसे करें
YouTube Shorts वीडियो को वायरल करने के लिए आपको कुछ बातो का ध्यान रखना है। और उन चीजों को सुधारना है मैं आपको अपने एक्सपीरियंस के हिसाब से कुछ ऐसी चीजें बताऊंगा जिनको करके आप भी अपने शॉर्ट्स वीडियो पर व्यू ला सकते हैं।
- Trending Topic पर वीडियो बनाये
- वीडियो के फर्स्ट 3 सेकंड में कुछ खास करें
- Trending Hashtag का यूज करें
- Video की Quality सुधार करें
- Consistency बनाये रखें
- एक Niche पर वीडियो बनाये
- Video को 1:1 या 9:16 में बनाये
- Shorts वीडियो कॉपी न करें
- Attractive Title लिखें
- Video की Size कम करने की कोसिस करें
- शॉर्ट्स वीडियो को Upload करने का समय
1. Trending Topic के ऊपर वीडियो बनायें
अगर आप अपनी वीडियो पर अच्छे व्यू चाहते है तो आपको एक Trending टॉपिक के ऊपर वीडियो को बनाना चाहिए। Trending टॉपिक पर आप जल्द से जल्द सफल हो सकते हैं। ऐसी कई लेटेस्ट वीडियो होती है जो सोशल मीडिया पर वायरल होती रहती हैं। आप उनसे रिलेटेड वीडियो को बनाये
2. वीडियो के फर्स्ट तीन सेकंड में कुछ खास करें
जब भी वीडियो को बनाये तो इस बात का ध्यान रखें की आप पहले तीन सेकंड कुछ खास करे जिससे लोग आपकी वीडियो को पूरा देखें। जैसे अगर आप फनी शॉर्ट्स वीडियो को बनाना चाहते हैं तो उसमे पहले थोड़ा फनी कंटेंट रखें जिससे लोग पूरी वीडियो देखें।
3. Trending Hashtag का इस्तेमाल करें
Trending Hashtag : आप एक शार्ट वीडियो तो बना लेते हैं लेकिन वीडियो को वायरल करने में Trending Hashtag भी काफी मदद करते हैं।
अगर आप अभी तक ऐसे ही शॉर्ट्स वीडियो को बनाकरYoutube पर डाल रहे थे तो अब जब भी वीडियो को बनाये तो उसमे Hashtag का प्रयोग जरूर से करें।
4. Video की Quality सुधार करें
Video Quality का सबसे बड़ा हाथ होता है किसी वीडियो को वायरल करने के लिए। वीडियो Quality से लोग आपकी वीडियो को देखना पसंद करते हैं।
अगर आप अपनी Video Quality को ही सही नहीं करेंगे तो आप अपनी वीडियो को वायरल नहीं कर पाएंगे। किसी भी वीडियो को वायरल करने के लिए Video Quality बहुत जरुरी है।
5. Consistency बनाये रखें
Shorts Video हो या Long Video दोनों में अच्छे व्यूज और सब्सक्राइबर को Gain करने का सबसे बड़ा तरीका है की आप अपने चैनल पर Consistency को बनाये।
Consistency का मतलब की आप एक समय को Fix करें आप उसी समय अपनी वीडियो को उपलोड करें। जैसे अगर आप एक दिन छोड़ कर वीडियो को डालते हैं तो आप एक दिन छोड़कर ही वीडियो डालें।
इससे ये होता है की जो भी आपकी वीडियो को देखता उसे पता चल जाता है आप इस समय वीडियो को अपलोड करते है।
ऐसे कई लोग है जो कहीं न कही इसी के चलते यूट्यूब पर असफल हुए है। उन्होंने भी एक Fix समय पर न वीडियो को डाल कर अलग -अलग समय पर वीडियो को डाला है। या एक दो महीने वीडियो को डालते ही नहीं थे।
6. एक निश पर वीडियो बनायें
एक निश पर वीडियो बनाये Niche का मतलब होता है 'Topic ' अगर आप शॉर्ट्स वीडियो वायरल करना चाहते हैं तो सबसे जरुरी यही है की किसी एक टॉपिक पर वीडियो को बनाये
किसी एक टॉपिक पर वीडियो बनाने से आपके चैनल को काफी Growth अथवा व्यू बढ़ते है इसके साथ लोगो को ट्रस्ट भी बन जाता है की इस चैनल पर एक टॉपिक शॉर्ट्स वीडियो अपलोड होती है।
7. Video की Ratio पर अवश्य ध्यान दें
अगर आप अपनी शॉर्ट्स वीडियो को वायरल कराना चाहते हैं तो आपको अपनी वीडियो की Ratio पर भी ध्यान देने की आवश्यकता है। यूट्यूब पर ऐसे कई लोग है जो वीडियो तो काफी अच्छा बनाते हैं लेकिन उसका Ratio सही नहीं होता। इससे उनकी वीडियो वायरल नहीं होती।
एक शार्ट वीडियो के लिए आपको हमेशा 1:1 और 16:9 रखना है।
8. Short Video Copy न करें
आज के समय में अगर आप यूट्यूब पर सफल होना चाहते हैं तो सबसे जरुरी यही है की आप अपनी खुद की वीडियो को बनाये किसी की वीडियो को कॉपी न करें।
अगर आप किसी की वीडियो को कॉपी करते हैं तो आपके चैनल पर Copyright आ जाता है। और आपका चैनल बंद हो जाता है।
अगर आप यूट्यूब पर सच में सफल होना चाहते है तो आपको उसपर अपनी खुद की वीडियो बनाकर डालनी है। क्योंकि जब तक आप मेहनत नहीं करते है। तब तक आप सफल नहीं हो पाएंगे।
9. Attractive Title बनाये
एक वीडियो वायरल करने के लिए उस वीडियो का Attractive Title काफी मदद करता है। आप जिस भी टॉपिक पर वीडियो बनाये उससे रिलेटेड टाइटल डालें आपका टाइटल हमेशा लम्बा होना चाहिए। टाइटल से लोगो को पता चलता है की आपकी वीडियो के अंदर क्या है।
10 . Video का Size कम करने की कोसिस करें
वीडियो को साइज आपकी शार्ट वीडियो को वायरल करने में मदद करता है। आप हमेशा अपनी वीडियो का साइज कम से कम रखें। अगर आपके शार्ट वीडियो का साइज कम रहेगा तो आपकी वीडियो वायरल का चांस काफी बाद जायेगा।
11. Short Video को डालने का समय
अगर आपको भी शॉर्ट्स वीडियो को वायरल करना है तो आप भी गलत टाइम पर वीडियो को डालना बंद कर दें। शार्ट वीडियो वायरल करने के लिए आप हमेशा उसे शाम को ही डालें। मैं ये नहीं कहता की आप किसी और समय पर वीडियो को नहीं डाल सकते।
निष्कर्ष :-
दोस्तों आज के इस आर्टिकल में मैंने आपको "यूट्यूब शार्ट वीडियो को वायरल कैसे करें " के बेस्ट Method बताये जो आपको शॉर्ट्स वीडियो को वायरल होने में काफी ज्यादा हेल्प करेंगी।
अगर आप मेरे द्वारा बताई चीजों का इस्तेमाल करते हैं तो आपकी वीडियो भी जरूर वायरल होंगी। अगर आपको कोई भी डॉट हो तो कमेंट करके पूछ सकते हो।
Tags:
youtube tips