मोबाइल से यूट्यूब चैनल कैसे बनाये 2023 [स्टेप बाय स्टेप ]

 मोबाइल  से  यूट्यूब चैनल कैसे बनाये 2023 [स्टेप बाय स्टेप ]




अगर आप भी यूट्यूब चैनल खोलना चाहते हैं और आप सोच रहे है मोबाइल में  YouTube Channel कैसे बनाये तो आप बिलकुल सही आर्टिकल पर आये है इस आर्टिकल में हम आपको बताने वाले है की How To Make YouTube Channel In Mobile हम एक मोबाइल से यूट्यूब चैनल बनाकर लाखों रूपए कमा सकते हैं। पर हमें सही तरीके पता होने चाहिए। 

दोस्तों यूट्यूब ऑनलाइन पैसे कमाने का सबसे बेस्ट तरीका है आज के समय में इसके जरिये कई लोग लाखों रूपए कमाते है। यूट्यूब चैनल पर  कमाने के लिए आपको वीडियो अपलोड करनी होती है और उसके बदले आप Google Adsense से पैसे कमाते हैं। 

YouTube से आप  कई तरीके से पैसे कमा सकते हैं पहला तो Google Adsense , एफिलिएट मार्केटिंग ,Sponsorship आदि से पैस कमा सकते हैं। 

अगर आपके पास भी कंप्यूटर या लैपटॉप नहीं है और आप भी मोबाइल से यूट्यूब चैनल बनाकर पैसे बनाकर पैसे कमाना चाहते हैं। तो इस पोस्ट को पूरा पड़ें 

YouTube Channel क्या होता है 

आप को पता ही होगा की यूट्यूब एक Video Sharing Platform है यहाँ लोग वीडियो को देखते है मनोरंजन करते है यूट्यूब पर वीडियो अपलोड करने के लिए सबसे पहले आपको अकाउंट बनाने की जरुरत है जिसे Youtube Channel कहा जाता है। 




मोबाइल से यूट्यूब चैनल कैसे बनाये और पैसे कैसे कमाए स्टेप बाय स्टेप 

एक मोबाइल में यूट्यूब चैनल को खोलना बेहद आसान है और इसे कोई भी Open कर सकता है इसके लिए उसे कुछ स्टेप पता होने चाहिए। वो स्टेप मैंने आपको नीचे बता रखे है उन्हें अच्छे से पड़ें और आप भी अपना यूट्यूब चैनल Open कर सकते हैं बिलकुल आसानी से 



Step 1 . YouTube  App Open करे


यूट्यूब पर चैनल  खोलने के लिए सबसे पहले आपको यूट्यूब एप्प को ओपन करना होगा। यूट्यूब सभी Phones में पहले से ही Install होता है। 

Step 2 . Logo आइकॉन पर क्लिक करे

Youtube App Open होने के बाद आपको कई सारी वीडियो दिखाई देंगी और लेकिन ऊपर आपको एक लोगो दिखाई देगा। आपको उसके ऊपर क्लिक करना है। 

Step 3 . Email Id से लॉगइन करे 


और इस स्टेप में आपको अपनी Email Id को यूट्यूब से Verify करना है अगर आपकी ईमेल आईडी पहले से वेरीफाई है तो आपको को जरुरत नहीं है Email Id को Verify करने के लिए Email Id और Password को डालना होगा। 

Step 4 . अपना चैनल पर क्लिक करे 

इस स्टेप में आपको फिर से लोगो पर क्लिक करना है और आपको नीचे कई सरे ऑप्शन दिखेंगे जिसमे से आपको Your Channel पर क्लिक करना होगा जो पहले नंबर पर है। Your Channel पर क्लिक करने के बाद अगला पेज ओपन होगा। 

Step 5 . यूट्यूब चैनल का नाम डाले और Create Your Channel पर क्लिक करें 


इस स्टेप में आपको यूट्यूब चैनल के लिए पिक्चर और नाम रखना है। यहाँ आप उसी नाम को डालें जिस नाम से अपने चैनल को चलना चाहते हैं। 

जैसे ही आप Create Your Channel पर क्लिक करेंगे वैसे ही आपका यूट्यूब चैनल बन जायेगा तो इस तरह से आप अपना यूट्यूब चैनल मोबाइल में खोल सकते हैं। 

मोबाइल से यूट्यूब वीडियो कैसे बनाये 

अगर आप सोच रहें है की एक वीडियो को  बनाने के लिए सिर्फ DSLR की जरुरत होती है तो आप गलत है आप  मोबाइल की मदद से भी अच्छी वीडियो को क्रिएट कर सकते हैं। 

इसके लिए आपको मोबाइल से वीडियो को सूट करना होगा फिर Editing Software में अपनी वीडियो को एडिट करके उसे और अच्छा बनाना होगा जिसके लिए आप ऐसे कई एडिटिंग सॉफ्टवेयर है जिसका इस्तेमाल करके  वीडियो एडिटिंग कर  सकते  हैं। 

YouTube Channel को किस टॉपिक पर बनाये 

जब भी कोई यूटूबर Youtube Channel को खोलता है तो वो इस चीज को जरूर से सोचता है कि किस टॉपिक पर यूट्यूब चैनल को खोलें। एक टॉपिक होता है जिसपर लोग अपनी वीडियो को बनाते है अगर आप अपने हिसाब का टॉपिक ढूंढ नहीं पाते हैं। 

तो आप ज्यादा समय तक उस टॉपिक पर वीडियो नहीं बना सकते हैं और आप यूट्यूब पर सफल नहीं हो पाते हैं। इसलिए आपको एक अच्छा टॉपिक ढूंढ़ना है। जिसपर आप आसानी से वीडियो बना सकें। 

मैं आपको यही सलाह दूंगा की आप उस टॉपिक पर वीडियो बनाये जिसपर आपको अच्छी जानकारी हो जिसमे आप अच्छी वीडियो को बना सकते हैं। 

चैनल का नाम यूनिक होना चाहिए 

अगर आपको यूट्यूब पर सफल होना है तो आपको यूट्यूब चैनल का नाम यूनिक रखना होगा। अगर आपके चैनल का नाम Unique नहीं होगा तो वो यूट्यूब सर्च में नहीं आएगा 

यूट्यूब चैनल का यूनिक नाम रखने से आपका चैनल जल्दी से ग्रो हो जाता है और यूट्यूब के सर्च में भी आने लगता है 

FAQ ( अक्सर पूछे जाने वाले सवाल )

Q. अपने यूट्यूब चैनल का नाम क्या रखें ?


Ans . अपने यूट्यूब चैनल का नाम अपने टॉपिक के हिसाब से नाम रखना चाहिए। 

Q. क्या यूट्यूब चैनल बनाने में खर्चा आता है ?

Ans . आपकी जानकारी के लिए बता दूँ कि यूट्यूब चैनल को खोलने के लिए कोई पैसे नहीं लगते हैं। 

Q. यूट्यूब चैनल से पैसे  कैसे कमाए ?


जब आपके यूट्यूब चैनल पर 1000 सब्सक्राइबर 4000 घंटे होने चाहिए उसके बाद ही आप यूट्यूब से पैसे कमा सकते हैं। 

Q. YouTube चैनल की नियम और शर्ते क्या हैं ?

YouTube पर चैनल बनाने के और उससे पैसे कमाने तक आपको यूट्यूब के कई नियम और शर्तो का पालन करना  होता है  जिसकी ज्यादा जानकारी लेने के लिए आप YouTube की गाइड पड़ सकते हैं। 


निष्कर्ष - मोबाइल से यूट्यूब चैनल कैसे बनाये [स्टेप बाय स्टेप ]

आप समझ गए होंगे की मोबाइल से YouTube Channel कैसे बनाये के बारे में और अब आप आसानी से एक मोबाइल की मदद से यूट्यूब चैनल बना पाएंगे। 

मुझे आशा है की आपको हमारे द्वारा बताई जानकारी अच्छी लगी होगी और आपको हमारे आर्टिकल से कुछ नया सिखने  को मिला होगा। मैं आपसे एक ही बात कहूंगा की अगर आपको मेरी पोस्ट अच्छी लगी तो इसे अपने दोस्तों में जरूर से शेयर करें। अगर आपको को समस्या हो तो हमें जरूर से कमेंट करके बताएं 



TECHNICAL Blog

हेलो दोस्तों आप का स्वागत है इस ब्लॉग वेबसाइट में दोस्तों मैं इस ब्लॉग में आपको Blogging Topic के ऊपर जानकारी देने वाला हूँ। इस साइट पर आपको Blogging करने के बेस्ट method बताए जाएंगे।

Post a Comment

Previous Post Next Post