गांव की महिलाओं के लिए बेस्ट बिसनेस आईडिया - [ Top 10+ Business Ideas]

 गांव की महिलाओं के लिए बेस्ट बिसनेस आईडिया - [ Top 10 + Business Ideas]




हैल्लो दोस्तों आज के इस आर्टिकल में हम आपको "गांव की महिलाओं के लिए बेस्ट  बिसनेस आईडिया " के बारे में बताने वाला हूँ। 

क्या आप भी एक महिला है और आप भी खुदका बिजनेस शुरू करना चाहती है तो ये पोस्ट आपके लिए ही बनाई गई है मैं आपको 15 Best Business Ideas बताने वाला हूँ जिनको पढ़कर आप भी एक अच्छा बिजनेस शुरू कर सकती  हैं। 

गांव देहात में आज भी लोग यही सोचते है की महिला को सिर्फ अपने बच्चे और रसोई को देखना है। न ही व्यवसाय । वैसे तो दुनिया में तेजी से वदलाव हो रहे है और ग्रामीण छात्रों में भी बहुत से बदलाव आ  रहे है। आज के समय में महिलाये भी बिज़नेस खोल रही है। 

ऐसी कई महिलाये है जो घर पर रहकर ही बिजनेस करना चाहती है क्योंकि वो सोचती है की हम कोई ऐसा बिजनेस कर लें जिससे हम कई जाये बिना ही घर बैठे पैसे कमा सकें। तो मैं आपके लिए भी कुछ बेस्ट आईडिया लाया हूँ जिनको पड़कर आप घर से बिजनेस शुरू कर सकती  हैं। 


गांव की महिलाओं के लिए बेस्ट बिजनेस आईडिया 2023  

आज के टाइम में महिलाये भी हर जगह पुरुषो से आगे निकल रही है अब  महिलाये पुरुषों के साथ कंधे से कंधा मिलाकर चल रही है। चाहे वो घर हो या बिजनेस हर जगह बराबरी है। 

आज के समय में महिलाओं को सकती के रूप में भी देखते हैं। ऐसे ही गांव में भी कई सारी महिलाये है जिनका काम घर सम्भलना है घर सँभालने के अलावा भी वो कुछ पैसे कामना चाहती है। तो इस आर्टिकल में उन सभी महिलाओं के लिए Best Business तरीके बताएँगे जिनको करके वो पैसे कमा सकती हैं। 

इन सभी बिजनेस आइडियाज को जानने के लिए आपको ये आर्टिकल बिलकुल ध्यान से और पूरा पड़ना है ताकि आप किसी भी तरीके को मिस न कर सकें। 

1. सिलाई बुनाई का काम 


एक सिलाई बुनाई का काम करने के लिए किसी भी तरह से पढ़ाई की जरुरत नहीं होती है इसके लिए बस हमें सिलाई मशीन चलनी आनी चाहिए। इस काम को  आप घर से भी शुरू कर  सकती है। इस काम को करने के लिए आपके पास एक सिलाई मशीन होना चाहिए। 

सिलाई के काम में लगने वाली लगत 

सिलाई का काम शुरू करने के लिए आपको एक मशीन की जरुरत होती है जो आपको 6000 से 7000 हजार की मिल जाती है। अगर आपके पास इतने पैसे नहीं है तो आप पुरानी मशीन भी खरीद सकते हैं। जो आपको 2000 से 3000 हजार की मिल जाएगी। 

सिलाई के काम में होने वाली कमाई  

सिलाई के काम से आप महीने के 15000 से 20000 हजार रूपए कमा सकते है बाकी आपके ऊपर निर्भर करता है की आप इस काम को कितना समय देते हैं। 

2. किराना दुकान 

किराना बिज़नेस एक बहुत अच्छा चलने वाला बिजनेस है जिसे आप घर बैठे कर सकते हैं आज के समय में आपको हर जगह पर किराना दुकान मिल जाती है किराना दुकान में आपको परचूनी सामान मिलता है. ये धंधा हर जगह अच्छे से चलता है चाहे वो गांव हो या शहर हर कही। 

किराना दुकान में लगने वाली लगत 

परचूनी दुकान को खोलने के लिए हमें लगभग 50000 से 60000 हजार रूपए चाहिए होते है जब जाकर हम एक किराने की दुकान को खोल सकते हैं। अगर आप छोटी दुकान खोलते है तो थोड़ा काम पैसा लगता है। 

किराना दुकान में होने वाली कमाई 

एक किराना दुकान की मदद से आप महीने के 5000 से 10000 हजार रूपए आराम से कमा सकते है अगर अपने एक बड़ी दुकान खोली तो आप महीने के 40000 से 50000 हजार आराम से कमा सकते हैं। अगर आप किसी बिजनेस को करना चाहते हैं तो ये बिजनेस आपके लिए बिलकुल सही रहने वाला है। 

3. टूशन क्लास 

अगर आप भी बच्चो को पढ़ाने के शौकीन है और आप किसी कॉलेज में है तो आप बच्चो को टूशन पढ़ाकर अच्छे पैसे कमा सकते है। बच्चो को पढ़ाने के लिए आपके पास नॉलेज होनी चाहिए तभी आप बच्चो को पड़ा सकते हैं। 

छात्र के लिए ये सुनहरा मौका है वो लोग खुद की पॉकेट मनी को आराम से निकल पाएंगे।इस काम को सभी कर सकते है। मैन बात होती है की आपके अंदर नॉलेज होनी जरुरी होनी चाहिए। 


4. केक बनाने का बिजनेस 

केक बनाने का बिजनेस अगर आप एक महिला हैं और आपको भी अच्छे अच्छे केक बनाने आते हैं तो आप इस स्किल के जरिये पैसे भी कमा सकते हैं वो भी बहुत सारे लेकिन इसके लिए आपको केक बनाना आना चाहिए।जभी आप केक बना सकते हैं 

अगर आप को केक बनाना नहीं आता और आप केक का बिजनेस करना चाहते हैं तो कोई बात नहीं आप पहले इसे सीख ले फिर उसके बाद आप ये बिजनेस आराम से कर सकते हैं इसे आप गूगल और यूट्यूब की सहायता से आसानी से सीख सकते हैं। अगर आपकी जान पहचान में कोई है जिससे अच्छे से केक बनाना आता है तो आप उससे भी सीख सकते हैं। 

केक बिजनेस में होने वाली कमाई 

अगर मैं अपने हिसाब से बताऊ जहाँ तक मुझे पता है इस बिजनेस से आप लगभग महीने के 20000 से 25000 हजार आसानी से कमा सकते हैं। बाकी आपके ऊपर भी निर्भर करता है की आप कितनी मेहनत करते हैं। 


5. कपड़े का बिजनेस 

दोस्तों मैं आपको बता दूँ कि कपड़े का बिजनेस एक ये तरीका है  जो आपको  काफी पैसे कमाने में मदद करने वाला है कपड़े एक ऐसी चीज होते हैं जो ख़राब नहीं होते  हैं। और कपडे को बेचकर आपको काफी मुनाफा होने वाला है। 

कपडे के बिजनेस में लगने वाली लागत 

दोस्तों मैं आपको बता दूँ की मेरे दोस्त की कपड़े की दुकान है और वो अपनी दूकान के बारे में सब  कुछ बताता  रहता है। मैंने उससे पूछा कि यार एक कपडे की दूकान खोलने में कितना खर्चा आता है तो उसने बताया कि। एक कपडे की दुकान  खोलने के लिए आपके पास लगभग 50000 से 100000 रूपए होने चाहिए। 

कपड़े के बिजनेस से होने वाली कमाई 

और उसने बताया की हम एक कपड़े की दुकान से लगभग  20000 से 30000 हजार रूपए कमा लेते हैं। ये शुरुआती का है जितनी बड़ी दुकान होगी उतनी ज्यादा कमाई भी बढ़ेगी। 

6. अचार बनाने का बिजनेस 

  ये तो आपको भी पता होगा की अचार आज के समय में  सभी खाना पसंद करते हैं। अगर आप महिला हैं और आपको भी अचार बनाने आते हैं अचार भी कई तरीके होते हैं जैसे - नीबू ,आम , आवलें ,आम और हरी मिर्च का अचार अदि। 

अचार बनाने में लगने वाली लगत 

अचार को बनाने के लिए आपको सभी अचार में पड़ने वाले फल मंडी में आसानी से सस्ते दाम में मिल जाते हैं। अचार में पड़ने वाले मसाले भी आपको आसानी से मिल जायेंगे। 

अचार में होने वाली कमाई 

अगर अब करें की अचार का बिजनेस करके कितने पैसे कमा सकते हैं। अचार के बिजनेस से आप लगभग 15000 से 20000 हजार महीने के कमा सकते हैं अब अंदाजा लगा लो कि एक दिन की कमाई कितनी होगी। 

7 . ब्यूटी पार्लर महिलाओं बिजनेस 

ब्यूटी पार्लर का बिजनेस महिलाओं के लिए अच्छा बिजनेस है ब्यूटी पार्लर में हर व्यक्ति सुन्दर बनने के लिए जाते हैं। ब्यूटी पार्लर में हेयर स्टाइलिंग और वैक्सिंग और फेशियल अदि के लिए जाते हैं। 

इस बिजनेस को आप अपने घर या कही भी दुकान लेकर कर सकते हैं काम में मदद के लिए आप अपनी फॅमिली में किसी की मदद ले सकते हैं जिससे आपके बिजनेस की लागत का हो जाती है। इस बिजनेस की मांग गांव और शहर दोनों में काफी है। 


अगर आपको ब्यूटी पार्लर नहीं आता है तो आपको चिंता करने की जरुरत नहीं है आज के इस ऑनलाइन युग में आप यूट्यूब और गूगल से ब्यूटी पार्लर को आसानी और मनोरंजन के साथ सीख सकते हैं। 

ब्यूटी पार्लर में लगने वाली लागत 

ब्यूटी  पार्लर के बिजनेस को करने के लिए आपको लगभग 2 से 3 लाख रूपए की आवश्यकता पड़ेगी जब  जाकर 
आप इस बिजनेस को शुरू  कर सकते हैं। थोड़े पैसे ज्यादा हैं लेकिन, मैं आपको बता दू इसमें काफी कमाई है। 

ब्यूटी पार्लर बिजनेस से होने वाली कमाई 

ब्यूटी पार्लर के बिजनेस आप महीने के 70000 से 80000 हजार आराम से कमा सकते हैं। बाकि आप पर भी निर्भर करता है कि आप कितनी मेहनत करते हैं। 


8. म्यूजिक टीचर बनकर 


अगर आपको भी म्यूजिक में काफी ज्यादा जानकारी है और आप को लगता है कि आप उसे किसी और को भी सीखा सकते हैं। तो आप म्यूजिक टीचर बनकर अच्छे पैसे कमा सकते हैं। 

म्यूजिक टीचर बनने के  लिए आपके पास म्यूजिक की नॉलेज होना बहुत जरुरी होता है। म्यूजिक टीचर बनाने के  लिए आपके पास कई चीजें होनी जरुरी हैं। जैसे - हारमोनियम , तबले , ढोलक अदि। 

9. मेंहदी लगाने का बिजनेस 

मेंहदी लगाने का बिजनेस अगर आपके अंदर भी यह कला है कि आप अच्छी -अच्छी मेंहदी रख लेते हैं। मेंहदी लगाना भी एक कला है और आप इस कला के जरिये पैसे कमा सकते है। जब किसी की शादी होती है तो दुल्हन के हाथों में और पैरों में मेंहदी लगाई जाती है। 

शादी के अलावा जब  किसी के घर फंक्शन होता है तब औरतें मेंहदी लगाती है। तो इसके माध्यम से मैं आपको ये बताना चाहता हूँ कि आप मेंहदी रखकर भी काफी  पैसे कमा सकते हैं। 

10. पॉपकॉर्न का बिजनेस 

पॉपकॉर्न आज के समय में सभी लोग खाते हैं और ये सभी का फेवरेट है पॉपकॉर्न को अधिकतम बच्चे खाते हैं अगर बात करे एक अच्छे बिजनेस की तो ये उन्ही के आदर आने वाला है। 

पॉपकॉर्न का बिजनेस शुरू करने के लिए आपको कम लागत की जरुरत होती है अथवा कमाई बहुत होती है पॉपकॉर्न का बिजनेस शुरू  करने के लिए आपके पास एक रेडी होनी चाहिए और पॉपकॉर्न को फुलाने वाली मशीन की जरुरत होती है। 

बात करें की पॉपकॉर्न के बिजनेस से कितने पैसे कमा सकते हैं ? तो मैं आपको बता दूँ पॉपकॉर्न के बिजनेस से आप महीने के 20000 से 30000 हजार आसानी से कमा सकते हैं। वैसे कमा आप ज्यादा ही लेंगे मैं तो आपको एक मोटा हिसाब बता रहा हूँ। 

11 . रिसेलिंग बिजनेस

रेसलिंग बिजेनस अगर आप भी घरेलु महिला हैं और आप अपना अधिक समय सिर्फ रसोई के काम और बच्चो की देख रेख में निकालती हैं। 

लेकिन उसके बावजूद भी आप कुछ पैसे कामना चाहते हैं तो रेसलिंग बिजनेस आपके लिए अच्छा रहने वाला है। 


FAQ,S (अक्सर पूछे जाने वाले सवाल )


Q. गांव की महिलाओं के लिए बेस्ट बिजनेस ?

Ans. गांव की महिलाओं के  लिए बिजनेस आपने पड़ा होगा ऊपर आपको कई बेस्ट बिजनेस बताये हैं। 

Q. 2023 में  सबसे ज्यादा चलने वाला धंधा कौन सा है ?

Ans.  2023 में सबसे अच्छा चलने वाला बिजनेस मैं आपको बता दूँ मैंने आपको जितने भी बिजनेस बताये है वो सभी अभी के समय में काफी अच्छे चलते हैं। 

Q. 12 महीने चलने वाला बिजनेस कौन सा है ?

Ans. पॉपकॉर्न और परचूनी दुकान का बिजनेस ये दोनों बिजनेस काफी अच्छे है जो 12 महीने अच्छे से चलते है वैसे ऐसे कई और भी बिजनेस हैं जो 12 महीने चलते हैं 

Q. महिलाओं के लिए घरलू बिजनेस कौन से हैं ?

Ans. ब्यूटी पार्लर , मेंहदी लगाने वाला बिजनेस अदि। ये ऐसे बिजनेस हैं जिनको आप घर पर रहकर आराम से कर सकते हैं। 


आज हमने क्या सीखा -

आज के इस लेख से हमने  गांव की महिलाओं के लिए बेस्ट बिसनेस आईडिया के बारे में सीखा है। अगर आप 2023 में इन बिजनेस को शुरू करते हैं तो आप जरूर से सफल होंगे। और कुछ ही महीने में इससे अच्छे पैसे कमाने लगेंगे। 

अगर आपको हमारे द्वारा बताई हुई जानकारी अच्छी लगी तो आप इसे अपने दोस्तों में जरूर से शेयर करें ताकि उन्हें पता चल सके कि महिलाओं के लिए बेस्ट बिजनेस कौन से हैं ?



TECHNICAL Blog

हेलो दोस्तों आप का स्वागत है इस ब्लॉग वेबसाइट में दोस्तों मैं इस ब्लॉग में आपको Blogging Topic के ऊपर जानकारी देने वाला हूँ। इस साइट पर आपको Blogging करने के बेस्ट method बताए जाएंगे।

Post a Comment

Previous Post Next Post